Solan's regional hospital sealed till 4 December: MS NK Gupta

बीबीएन क्षेत्र में फिर 7 व्यक्ति आए कोरोना पॉजिटव : एनके गुप्ता 

कोरोना का आंकड़ा  जिला सोलन शहर में बढ़ता ही जा रहा है | रोज़ कोरोना पॉजिटव मामले प्रकाश में आ रहे हैं | आज भी सोलन के बीबीएन क्षेत्र में सात व्यक्ति कोरोना पॉज़िटव आए है | यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने मीडिया को दी | आप को बता दें कि पिछले कल तक सोलन में कोरोना पॉजिटव की संख्या तीन सौ तिहत्तर  थी जिसमे से  दो सौ उन्तालीस  व्यक्ति कोरोना पॉजिटव हैं |

लगातार बढ़ती जा रही कोरोना पोज़िटिवों की संख्या से जहाँ एक और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ी हुई है वहीँ जिला वासी भी मानसिक परेशानी और असुरक्षा की भावना से गुजर रहे हैं | 


अधिक जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कि आज बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र से 15 लोगों के टैस्ट करवाए गए | इन 15 में से 7 लोग कोरोना पॉजिटव आए हैं | उन्होंने बताया कि यह सभी सारा टैक्सटाईल के पॉजिटव कर्मचारियों को प्राथमिक सम्पर्क हैं | उन्होंने बताया कि अब इन कोरोना पॉजिटव आने वाले सात व्यक्तियों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाई जाएगी | उनके भी जल्द टैस्ट करवाए जाएंगे |

उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि अगर मज़दूर बाहरी राज्यों से आएँगे और बिना कवारंटीन  किए उन्हें उद्योगों में लगा दिया जाएगा तो कोरोना पॉज़िटिव लोगों की संख्या में इसी तरह वृद्धि होती रहेगी | उन्होंने सोलन की जनता से आह्वान किया है कि वह अपने आस पड़ोस पर कड़ी नज़र रखें और अगर कोई व्यक्ति बाहरी राज्य से आता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें तभी कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है |