‘बेटा जब U19 खेल रहे थे तो तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था, मैंने यही विराट कोहली से कहा’, पाकिस्तानी क्रिकेटर का वीडियो वायरल

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सोहेल खान का वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने बड़े बेबाकी से विराट कोहली के साथ की गई अपनी बदतमीजी स्वीकार की। इस मोमेंट का वीडियो वायरल हो रहा है।

sohail_khan

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कबूली विराट कोहली से बदतमीजी
  • बड़े गौरवान्वित तरीके से कर रहा है अपनी बदतमीजी का बखान
  • विराट से कहा था- बेटा जब U19 खेल रहे थे तो तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था

पाकिस्तान के खिलाड़ी अक्सर भारत और भारतीय खिलाड़ियों के बारे में आग उगलते रहते हैं। उसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल खान ने विराट कोहली को लेकर बदजुबानी की है। उन्होंने वायरल वीडियो में 2015 वर्ल्ड कप के दौरान की एक घटना के बारे में बताया है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान से कहा था कि ‘बेटा आप जब U19 खेल रहे थे तो तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था।
दरअसल, वायरल वीडियो में एंकर उनसे पूछता है कि धोनी या विराट कोहली से कोई बात हुई होगी आपकी। इस पर सोहेल बड़े ही इतराकर कहते हैं- हां, मुझे याद आया। मैंने 5 विकेट झटके थे। इसके बाद जब मैं बैटिंग करने आया तो विराट कोहली मेरे पास आए और बोले- जुमा जुमा 7 दिन नहीं हुए हैं और आप मीडिया में बातें बहुत करते हैं। इस पर मैं विराट कोहली के पास गया और हेल्मेट उतारकर मैंने कहा- बेटा जब U19 खेल रहे थे तो तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था, मैंने यही विराट कोहली से कहा।

उन्होंने आगे बताया, ‘इसके बाद एमएस धोनी की आवाज आई चीकू रहने दे ये पुराना चावल है।’ सोहेल खान ने जिस मैच का जिक्र किया है वर्ल्ड कप 2015 का है, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 76 रनों शर्मनाक हार दी थी। विराट कोहली इस मैच के स्टार थे। उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की भरदम कुटाई करते हुए 107 रनों की धाकड़ पारी खेली थी और भारत ने 7 विकेट पर 300 रन बनाए थे।

सोहेल खान ने 55 रन देकर 5 विकेट झटके थे, लेकिन वह अपनी टीम की हार बचा नहीं पाए थे। पाकिस्तानी टीम 47 ओवरों में 224 रनों पर निपट गई थी। उसके लिए सबसे अधिक मिस्बाह उल हक ने 76 रन की पारी खेली थी, जबकि अहमद शहजाद ने 47 रन बनाए थे। शाहिद अफरीदी भी इस टीम का हिस्सा थे और 22 रन बनाकर आउट हो गए थे।