फ्रॉड फोन कॉल द्वारा बैंकों से लगातार पैसे उड़ाने के मामले सामने आ रहे है | लेकिन सभी इस ढग्गी का शिकार नहीं होते है | कुछ लोग अपनी समझदारी से ढग्गों द्वारा फेंके जाल में नहीं फंसते है | ऐसा ही वाक्या सोलन में हुआ जिसमे सोलन के व्यवसायी शोभित आनंद को भारत के मोबाईल नंबर से फोन आया और वह बातों में फंसा कर और डरा कर उस से बैंक खातों से जुडी जानकारियां हासिल करना चाहता था | लेकिन व्यवसायी जागरूक था वह ठग को गलत जानकारियां देता रहा और उसकी सभी वार्तालाप फोन पर रिकॉर्ड करता रहा | अंत में ढग्ग को पता चल ही गया कि उसकी यहाँ दाल गलनी वाली नहीं है और उसने गुस्से में आ कर फ़ोन काट दिया | आप को बता दें कि इस तरह के फोन कॉल आना अब आम बात हो गई है लेकिन नासमझ लोग अभी भी इनके जाल में फंस कर अपनी महत्वपूर्ण जानकारियां दे देते है और अपनी खून पसीने की कमाई से हाथ धो बैठते है | इस लिए हमें जागरूक रहने की आवश्यतका है |
अधिक जानकारी देते हुए व्यवसायी शोभित आनंद ने बताया कि वह जागरूक थे कि जो फोन कॉल उन्हें आया है वह ढग्ग का है वह उनसे बैंक डिटेल मांग रहा था लेकिन उन्होंने वह उसे नहीं दी | लेकिन कुछ लोग इन ढगो की बातों में आ जाते है और बैंक डिटेल दे कर अपने धन से हाथ धो बैठते है | इस लिए उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए ढग की सभी बातों को रिकॉर्ड कर लिया और मीडिया के माध्यम से उसे जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया ताकि लोग इन ढगो का शिकार न हों | उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह विशेष तौर पर बड़े बजुर्गों और बच्चों को इस की जानकारी आवश्य दें | अगर सभी जागरूक हो जाएंगे तो कोई भी फ्रॉड उनकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ़ नहीं कर पाएंगा | उन्होंने सभी को आगाह किया कि अगर आप के साथ ढग्गी होती है तो उस पैसे को कोई भी वापिस नहीं दिलवा सकता है | बैंक की तरफ से कोई भी इस तरह की कॉल नहीं आती ही इस लिए सावधान रहना बेहद ज़रूरी है |