बैजनाथ में तीन मरीज ठीक

बैजनाथ –बैजनाथ के कोविड-19 केयर सेंटर में उपचाराधीन जिन आठ कोरोना प्रभावित  लोगों के सैंपल टेस्टिंग के लिए शुक्रवार को भेजे गए थे, उनमें से मात्र तीन लोगों की रिपोर्ट ही नेगेटिव आई है। बाकी चार की रिपोर्ट पुनः पॉजिटिव आई है  व एक के सैंपल रविवार को पुनः टेस्टिंग के लिए भेंजे जाएंगे। ऐसे ही गुरुवार को इसी सेंटर के 12 कोरोना प्रभावित लोगों के जो सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे उनमें से भी मात्र चार लोगों की रिपोर्ट ही नेगेटिव आई थी। बाकी के सात की रिपोर्ट पॉजिटिव व एक के सैंपल शनिवार को दोबारा भेजे गए हैं। अब भी इस सेंटर में 21 कोरोना प्रभावित हैं। बीएमओ महाकाल डा. दिलावर देयोल ने बताया कि शुक्रवार को भेजे गए आठ सैंपल में से मात्र तीन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिन्हें रविवार को अपने घरों के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार को 12 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे, जिनमें मात्र चार की रिपोर्ट ही नेगेटिव आई है।  बाकी के सात की रिपोर्ट पुनः पॉजिटिव है जबकि एक के सैंपल दोबारा भेजे जाएंगे। डा. दिलावर ने बताया कि जिन कोरोना प्रभावित की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है उनको पांच दिन और रहना पड़ेगा । उसके उपरांत उनके सैंपल दोबारा टेस्टिंग के लिए भेजे जाएंगे।