श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों को ले जा रही एक बस चंदनवाड़ी इलाके में फ्रिसलान के पास दुर्घटना का शिकार हो गई. इस बस में आईटीबीपी के 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 जवान सवार थे. ये सभी जवान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी में तैनात थे और यात्रा समाप्त होने के बाद पहलगाम पुलिस कंट्रोल रूम लौट रहे थे. आईटीबीपी के पीआरओ ने कहा कि हम घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराएंगे. आईटीबीपी मुख्यालय स्थिति पर नजर रखे हुए है. प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी.
आईटीबीपी के डीजी सुजॉय लाल थाओसेन ने न्यूज18 को जानकारी दी कि इस दुर्घटना में अब तक 7 जवान अपनी जान गंवा चुके हैं और 10 ऐसे हैं जो बेहद गंभीर रूप से घायल हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. उन्होंने कहा, ‘बस में सवार सभी जवानों को भी चोटें आई हैं. घायलों को एयरलिफ्ट करके श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल लाया गया है. सुबह करीब 11 बजे यह हादसा हुआ. जम्मू कश्मीर पुलिस की बस थी. ब्रेक फेल होने की वजह से यह करीब 50 से 60 मीटर गहरे खाई में जा गिरी. हालांकि, वरिष्ठ अधिकारियों के पैनल द्वारा इस हादसे की गहन तफ्तीश की जाएगी.’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, ‘पहलगाम, जम्मू.कश्मीर में आईटीबीपी और पुलिस कर्मियों को ले जा रही एक बस की दुर्घटना के बारे में जानकर दुखी हूं. मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है.’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में और पुलिस के जवानों को लेकर जा रही बस की हुई दुर्घटना का समाचार काफ़ी दुःखद है. इस घटना में मारे गए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ तथा सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की बाबा अमरनाथ से कामना करता हूँ.’
जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा, ‘चंदनवाड़ी के पास बस दुर्घटना से गहरा दुख हुआ है, जिसमें हमने अपने बहादुर आईटीबीपी कर्मियों को खो दिया. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं. घायल कर्मियों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.’