Solan district administration took to the streets to control infection

बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों पर सोलन के उपायुक्त  ने जाहिर की चिंता  

सोलन में बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों पर सोलन के उपायुक्त के सी चमन ने चिंता जाहिर की | उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रहा है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से सोलन  में रोका जाए  जिसके लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है  इस अभियान में अब उन्हें सोलन की जनता का  साथ  चाहिए है | उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोग  सरकारी नियमों का पालन नहीं कर रहे है और जिला प्रशासन की आँखों में धूल झोंकने का प्रयास कर रहे है जिसकी वजह से कोरोना के मामले सोलन में बड़ रहे है |  इस तरह के असमाजिक तत्व अपने जीवन के साथ साथ दुसरे लोगों का भी जीवन खतरे में डाल रहे है |  जिन पर अब जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना आरम्भ कर दिया है और किसी भी सूरत में नियमों की अवहलेना करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा | 


उपायुक्त सोलन के सी चमन ने कहा कि लोग चोरी छुपे सोलन के चोर रास्तों से जिला में प्रवेश कर रहे है जिन्हें  जिला वासियों के सहयोग से पकड़ा जा सकता है | उन्होंने सोलन की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्तियों पर सभी जिला वासी नज़र रखें और अगर कोई भी व्यक्ति बाहरी राज्यों से आता है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें | उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति होमकवारंटीन  है उसे जिला प्रशासन उनके दरवाजे पर ज़रूरत की सभी सेवाएं  विभिन्न  व्यपारियों के माध्यम से उपलब्ध करवा रहा है | इस लिए उन्हें बाहर निकलने की कोई आवश्यकता नहीं है | लेकिन अगर कोई निकलता है तो उसकी शिकायत पुलिस में करें ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सकें | उन्होंने कहा कि सोलन में कोरोना के मामले  बढ़ने की स्थिति के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है |