सौम्या टंडन ने ‘भाभी जी घर पर हैं!’ सीरियल में साढ़े पांच साल काम किया था। उन्हें अनीता भाभी के किरदार में काफी पसंद किया गया था। अब उन्होंने बताया कि लोगों ने उन्हें शो छोड़ने पर चेतावनी दी थी।
सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने अपनी मेहनत के दम पर टीवी और फिल्मों की दुनिया में एक मुकाम हासिल किया है। वो करीब 15 सालों से शोबिज में हैं और इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी मूवी ‘जब वी मेट’ में अहम भूमिका निभाई है। अब उन्होंने खुलासा किया है कि कैसे लोगों ने उन्हें फेमस टीवी सीरियल छोड़ने पर चेतावनी दी थी।
बहुत थका देने वाला था शो
सौम्या टंडन ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स टीवी से बात करते हुए कहा, ‘इस इंडस्ट्री में 15-16 साल काम करने के बाद मैंने लॉन्ग फॉर्मेट में काम किया है। बैक-टू-बैक शो किए हैं और इसमें पिस भी चुकी हूं। अब हर दिन पर्दे पर नजर आने की तमन्ना नहीं है, लेकिन अपने आप को ऊपर उठाने की तमन्ना है। मैं अभी इस दौर को काफी पसंद कर रही हूं, क्योंकि करीब साढ़े पांच साल मैं ‘भाभी जी…’ के साथ थी और कुछ भी करने का बिल्कुल समय नहीं था। ये बहुत थका देने वाला था। फिर कोरोना महामारी आई और मैंने अपनी हेल्थ पर फोकस करने का फैसला किया और मैंने ट्रैवल किया।’
शो को मिस नहीं करतीं सौम्या
सौम्या टंडन ने खुलासा किया कि वो अभी भी ‘भाभी जी घर पर है!’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) सीरियल की कास्ट के कॉन्टैक्ट में हैं। हालांकि, वो शो बिल्कुल भी मिस नहीं करती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं इस शो को मिस नहीं करती। मैं शो में सभी के संपर्क में रहती हूं, क्योंकि अब हम एक फैमिली की तरह हैं।’ बता दें कि सौम्या के बाद शो में नेहा पेंडसे ने उनकी जगह ली थी।
वेब सीरीज में आएंगी नजर!
वर्कफ्रंट की बात करें तो सौम्या जल्द ही OTT पर एक नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं। इसको लेकर उन्होंने हिंट दिया है, जिसके बाद उनके फैंस उन्हें फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं। कहा जा रहा है कि वो किसी वेब सीरीज में दिखाई देंगी।