भारतीय मजदूर संघ ने बद्दी के छतरी चौंक सड़क पर स्थित एक मसाला उद्योग श्री राम इंटरनेश्नल डी.आई.सी. में दस्तक दी व वहां एक दर्जन के करीब नाबालिग बच्चे काम करते पाए गये। भामस. पदाधिकारियों ने जब उनसे पूछा कि तुम्हें उद्योग प्रबन्धन क्या वेतन दे रहा है तो उन्हेांने कहा कि मासिक चार हजार रूपया वेतन दिया जा रहा है। इसकी सूचना भामस. नेताओं ने श्रम विभाग को दी परन्तु जब तक श्रम विभाग के अधिकारी वहां पहूंचे तो उन्होंने इन बच्चों को वहां से गायब कर दिया ।
भामस. प्रदेश अध्यक्ष मेला राम चंदेल व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजु भारद्वाज ने बताया कि उक्त मसाला उद्योग में सरेआम नाबालिग बच्चों से काम करवाया जा रहा है व उन्हें वेतन भी कम दिया जा रहा है। यही नहीं ज्यादा समय काम करवाने पर उन्हें ओवर टाईम भी नहीं दिया जा रहा है और साथ ही इस महामारी के समय पर किसी भी मजदूर को मास्क और ग्लव्स तक भी नहीं दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारे लोग उद्योग में गये तो वहां एक दर्जन के करीब नाबालिग बच्चे काम कर रहे थे व जब हम लोगेां ने उनसे बात की व वेतन की जानकारी ली तो उद्योग प्रबन्धन उन्हें उद्येाग के अंदर ले गये व चोर रास्त से बाहर निकाल दिया । उन्होंने विभाग से उक्त उद्योग पर गुप्त छापामारी करने की बात कही है। श्रम निरिक्ष कमल कुमार का कहना है कि भामस. नेताओं की शिकायत आई है व उद्योग पर गुप्ता छापामारी की जाएगी ताकि दूध का दूध व पानी का पानी हो सके.