क्या आप अपने देश के बारे में सबकुछ जानते हैं? क्या आपको पता है कि देश की आखिरी सड़क कहां स्थित है? हालांकि ये सोचने में हैरान करने वाली बात लगती है कि सड़क भी कभी समाप्त हो सकती है? हम जब भी किसी लंबी यात्रा पर निकलते हैं तो यही देखते हैं कि एक के बाद एक सड़कें हमें मिलती जाती हैं. ऐसे में भला देश की आखिरी सड़क कहां मिलेगी? चलिए हम आपको बताते हैं इस अंतिम सड़क के बारे में.
तमिलनाडु में है भारत की आखिरी सड़क
देश की ये आखिरी सड़क तमिलनाडु के एक गांव में है. इसे धनुषकोडी के नाम से जाना जाता है. यह गांव भारत और श्रीलंका के बीच एकमात्र स्थलीय सीमा है, जो (पाक जलसंधि में) बालू के टीले पर मौजूद है. इस गांव को भारत की अंतिम भूमि के रूप में भी जाना जाता है और यहीं पर वो सड़क मौजूद है, जिसे भारत की अंतिम सड़क कहा जाता है.
लगती है विशालकाय शिवलिंग की तरह
देश की इस अंतिम सड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. इसके पोस्ट होते ही अंतिम सड़क का वीडियो वायरल होने लगा. इस वीडियो में आप देश की अंतिम सड़क की खूबसूरती देख सकते हैं. ऊंचाई से देखने पर यह सड़क एक विशालकाय शिवलिंग की तरह प्रतीत होती है.
लोगों को भा गई अंतिम सड़क
देश की अंतिम सड़क की मात्र 15 सेकेंड की इस खूबसूरत वीडियो को Colours of Bharat नामक ट्विटर हेंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अभी तक 3 लाख 73 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक किया तथा लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लोगों ने बताया कि यह सड़क बेहद ही खूबसूरत है