नई दिल्ली. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ रही है. यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है. दोनों टीमों को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने जबकि पाकिस्तान को बारबाडोस ने हराया है. बारिश की वजह से टॉस एक घंटे की देरी से हुआ. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.
रिकॉर्ड की बात करें तो, टी20 क्रिकेट में दोनों टीमें 12वीं बार आमने सामने हैं. इससे पहले 11 मुकाबलों में से 9 में भारत ने बाजी मारी है जबकि पाकिस्तान के खाते में सिर्फ दो जीत गई है. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर अगले दौर में प्रवेश करना चाहेगी.
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आखिरी जीत 2016 टी20 वर्ल्ड कप में हासिल की थी. तब उसे दो रन से जीत मिली थी. 2012 में पाकिस्तान ने भारत को एक रन से हराया था. दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2018 में हुआ था, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता था.
भारतीय महिला टीम (Playing XI)
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, एस मेघना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह.
पाकिस्तान महिला टीम (Playing XI)
इराम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), ओमाइमा सोहेल, बिस्माह मारुफ (कप्तान), आलिया रियाज, आयशा नसीम, कैनत इम्तियाज, फातिमा सना, तुबा हसन, डियाना बेग और अनम अमीन.
पाकिस्तान ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा गेंदबाजी
पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारुफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी. बारिश की वजह से टॉस एक घंटे की देरी से हुआ.
एजबेस्टन में फिर बारिश शुरू, टॉस का इंतजार बढ़ा
एजबेस्टन में बरसात फिर शुरू हो चुकी है. पिच को फिर कवर्स कर दिया गया है. टॉस का इंतजार और लंबा हो गया है. इस बार बॉलर छोर पर भी कवर्स बिछा दिए गए हैं.
टीम इंडिया वॉर्मअप में जुटी
भारतीय महिला खिलाड़ी मैदान पर वॉर्मअप कर रही हैं. बारिश रुक गई है. टॉस स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे होगा जबकि मैच 11.25 में शुरू होने की उम्मीद है.
बारिश रुकी, पिच से कवर्स हटाए गए
एजबेस्टन में बारिश थम गई है. पिच से कवर्स हटा दिए गए हैं.
भारतीय महिला खिलाड़ी ड्रेसिंगरूम में बैठकर मैच शुरू होने का इंतजार कर रही हैं.
एजबेस्टन में बूंदाबांदी शुरू
भारत और पाकिस्तान मुकाबले से पहले एजबेस्टन में बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है.
बारिश की वजह से बर्मिंघन के एजबेस्टन मैदान की पिच को कवर से ढक दिया गया है. ऐसे में टॉस में देरी हो सकती है.
पाकिस्तान से भिड़ने के लिए भारतीय टीम स्टेडियम पहुंची
भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए स्टेडियम पहुंच चुकी है.
टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर बर्मिंघम सीडब्ल्यूजी में अगले दौर में जगह बनाना चाहेगी.
न्यूज 18 हिंदी के क्रिकेट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमें कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तहत अपने अपने दूसरे मुकाबले में आमने सामने हैं. दोनों टीमों को पहली जीत की तलाश है. इस मुकाबले से जुड़ी पल पल की अपडेट्स के लिए आप बने रहिए हमारे साथ.