साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR के सुपरहिट गाने नाटू नाटू (Natu Natu Song) को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड (Oscar Award 2023) मिलने पर देश जश्न मना रहा है. हर किसी की जुबान पर नाटू नाटू छाया हुआ है. हालांकि, इस गाने को ऑस्कर मिलने के पीछे जिस शख्स का सबसे बड़ा रोल है, वो म्यूजिक कंपोजर एमएम किरवानी (MM Keeravani) हैं. जिन्होंने इस गाने में जान फूंक दी.
कौन हैं एमएम किरवानी?
आंध्र प्रदेश के कोव्वूर में 4 जुलाई 1961 को जन्में एमएम किरवानी का पूरा नाम कोडुरी मारकथमणि किरवानी है. जो आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली के कजिन हैं. उनकी पत्नी एमएम श्रीवल्ली पेशे से एक प्रोड्यूसर हैं. इसके अलावा राजामौली की पत्नी रमा की बड़ी बहन भी हैं.
दोनों परिवार का फ़िल्मी दुनिया से बेहद गहरा ताल्लुक है. उनके बच्चे भी संगीत की दुनिया में जलवा बिखेर रहे हैं. नाटू नाटू को काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने अपनी आवाज दी है. बता दें कि काल भैरव एमएम किरवानी के बड़े बेटे हैं. कीरावनी ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद अकादमी को धन्यवाद कहा. इसके बाद उन्होंने बताया कि वो बढ़ई यानि कारपेंटर को सुनते हुए बड़े हुए और ऑस्कर के मंच तक पहुंचे हैं.
अवॉर्ड स्पीच के आखिर में एम.एम.कीरावनी ने कहा, ”मेरे मन में सिर्फ़ एक ही इच्छा थी…राजामौली और मेरे परिवार की भी यही इच्छा थी. RRR को जीताना है, हर भारतीय का गर्व, और इसके ज़रिए मुझे दुनिया के शीर्ष पर पहुंचना है.”
अब तक का करियर रहा शानदार
एमएम किरवानी के संगीत सफर की बात करें तो उन्होंने 1987 में बतौर असिस्टेंट म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. कई सालों तक मेहनत के साथ काम करते रहे. आगे साल 1990 में फिल्म ‘मौली’ में उन्हें बड़ा ब्रेक मिला. फिर राम गोपाल वर्मा की सुपरहिट फिल्म ‘क्षण क्षणम’ में किरवानी को काफी पॉपुलैरिटी मिली. उनके काम को काफी सराहा गया. वह साउथ इंडस्ट्री में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर छा गए. इसके बाद साउथ फिल्मों में एक के बाद एक कई सारे गानों को कंपोज करके सुपरहिट बनाने का काम किया.
हिंदी सिनेमा जगत में फिल्म ‘क्रिमिनल’ से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक शानदार संगीतकार के रूप में जाने जाते हैं. उन्हें 8 बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. 11 मर्तबा आंध्र प्रदेश राज्य नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बाहुबली: द बिगनिंग के लिए सैटर्न पुरस्कार के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. इसके अलावा कई पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.
पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स, अब मिला ऑस्कर
वहीं फिल्म आरआरआर उनके लिए अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म रही. जिसके गाने ‘नाटू नाटू’ ने पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर का खिताब जीता. अब 95वें अकादमी अवॉर्ड्स में ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ के लिए ऑस्कर जीतने में भी सफल रही. आगे किरवानी बॉलीवुड में अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहाँ दम था’ के गानों को कंपोज करेंगे.