जिम्बाब्वे ने भी किए बदलाव
प्लेइंग इलेवन: ताकुदज्वानाशे कैटानो, इनोसेंट कैया, टोनी मुनयोंगा, रेजिस चकबवा (w/c), सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा
भारतीय टीम में दो बदलाव
भारतीय टीम ने मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को आराम दिया है। प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, केएल राहुल (c), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (w), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अवेश खान
-
भारत ने चुनी बल्लेबाजी
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने लगातार तीसरे मैच में टॉस जीता। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इससे पहले दो मैचों में भारत ने पहले गेंदबाजी की थी। हरारे की पिच पर पहले घंटे में बल्लेबाजी आसान नहीं होती। भारत के सलामी बल्लेबाजों के सामने बड़ी चुनौती रहने वाली है।राहुल त्रिपाठी को मिलेगा मौका?
आईपीएल में पिछले कुछ सीजन से दमदार प्रदर्शन कर रहे राहुल त्रिपाठी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। वह आयरलैंड और वेस्टइंडीज में भी टीम के साथ थे लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था। यहां भारतीय टीम सीरीज जीत चुकी है, ऐसे में राहुल त्रिपाठी को मौका मिल सकता है। वहीं दीपक चाहर की भी आराम के बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।जिम्बाब्वे की टीम
ताकुदजवानाशे कैटानो, इनोसेंट काया, वेस्ले मधेवेरे, रेजिस चकबवा (w / c), सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवांगा, डोनाल्ड तिरिपानो, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा, टोनी मुन्योंगा, तदीवानाशे मारुमनी, क्लाइव मडांडे, जॉन मसारा।भारत की टीम
शिखर धवन, केएल राहुल (c), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (w), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, राहुल त्रिपाठी, अवेश खान, दीपक चाहर , रुतुराज गायकवाड़, शाहबाज अहमद।पिच और मौसम का हाल
हरारे की पिच में शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए मदद होती है। तीसरे वनडे में भी ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। पिच पर बाउंस देखते हुए शॉट्स खेलने वाले बल्लेबाजों को फायदा भी होगा। मौसम की बात करें तो धूप खिली रहेगी। मैच के दौरान बारिश की कोई उम्मीद नहीं है, ऐसे में फैंस को बिना रुकावट के पूरा मैच देखने का मौका मिलेगा।नमस्ते, एनबीटी ऑनलाइन में आपका स्वागत है
भारतीय की युवा टीम जिम्बाब्वे में गेंद और बल्ले से कमाल कर रही है। पहले मैच में तो मेजबान टीम के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए। दूसरे में उन्होंने ठीक-ठाक गेंदबाजी की लेकिन बल्लेबाजों ने इतना स्कोर ही नहीं बनाया था कि भारत को जीत हासिल करने में परेशानी हो। अब तीसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे दो मैचों से सीख लेकर भारत को टक्कर देना चाहेगा।