भारत ने 250 रन के अलावा 10 विकेट से भी जीता मुकाबला, पढ़िए एशिया कप का रोमांच

टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 एशिया कप महत्वपूर्ण है. यहां टीम को पाकिस्तान के अलावा (India vs Pakistan) बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका से भी मुकाबला खेलना पड़ सकता है.

एशिया कप क्रिकेट (Asia Cup 2022) का शेड्यूल आ चुका है. क्वालिफायर 20 अगस्त से ओमान में होंगे. वहीं मेन राउंड के मुकाबले 27 अगस्त से यूएई में खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान को (India vs Pakistan) एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों की भिड़ंत 28 अगस्त को दुबई में होनी है. (AFP)

एशिया कप वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेला जाता है. भारत वनडे फॉर्मेट में 250 से अधिक रन से और 10 विकेट से जीत दर्ज करने वाला एकमात्र देश है. टीम इंडिया ने 2008 में हॉन्गकॉन्ग पर 256 रन से बड़ी दर्ज की थी. वहीं 1984 में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था. (AP)

पहले बात हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मुकाबले की. एमएस धोनी की अगुआई में टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 374 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 51 और वीरेंद्र सहवाग ने 78 रन बनाए थे. नंबर-3 पर उतरे रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके बाद धोनी और सुरेश रैना ने शानदार शतक जड़ा. (AFP)

धोनी 96 गेंद पर 109 रन बनाकर नाबाद रहे थे. 6 चौका और 6 छक्का जड़ा था. इसके अलावा सुरेश रैना ने भी 68 गेंद पर 101 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. 7 चौका और 5 छक्का लगाटी20 एशिया कप में भी विकेट के लिहाज से सबड़े बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है. उसने 2016 में यूएई को 9 विकेट से मात दी थी. यूएई ने पहले खेलते हुए 81 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने 10.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था. रोहित शर्मा ने 39 जबकि युवराज सिंह ने नाबाद 25 रन बनाए.या था. रॉबिन उथप्पा 9 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे थे. (Instagram)

जवाब में हॉन्गकॉन्ग की टीम 36.5 ओवर में 118 रन बनाकर सिमट गई थी. 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके थे. 25 रन टीम की ओर से उच्चतम स्कोर रहा था. लेग स्पिनर पीयूष चावला ने 10 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए थे. वीरेंद्र सहवाग को भी 2 विकेट मिला था. (@virendersehwag)

1984 की बात करें, तो श्रीलंका की टीम शारजाह में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 ओवर में 96 रन बनाकर सिमट गई थी. रंजन मधुगले ने सबसे अधिक 36 रन बनाए थे. 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. चेतन शर्मा और मदन लाल ने 3-3 विकेट झटके थे. (AFP)

टीम इंडिया ने लक्ष्य को 21.4 ओवर में बिना विकेट के हासिल कर लिया था. सुरिंदर खन्ना और गुलाम पारकर ने नाबाद 97 रन जोड़े. सुरिंदर ने 69 गेंद पर 51 रन बनाए. 6 चौका लगाया. वहीं गुलाम ने 68 गेंद पर 32 रन बनाए. 3 चौका लगाया. (AP)