नई दिल्लीः भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 15,815 नए मामले दर्ज किए गए है. इस दौरान 68 मौतें हुई हैं और 20,018 लोक संक्रमण मुक्त हुए हैं. देश में अब कोरोनावायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,19,264 पहुंच गई है. डेली पाॅजिटिविटी रेट 4.36 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार 13 अगस्त को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, रिकवरी रेट 98.53 प्रतिशत है. देश में कोरोनवायरस संक्रमण से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 4,35,93,112 तक पहुंच गया.
कल तक देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 1,23,535 थी, जिसमें आज 4271 अंकों की कमी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोनावायरस के सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.28 प्रतिशत हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोनावायरस के सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.28 प्रतिशत हैं. देश में इस संक्रमण से अब तक 5,26,996 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में, कोरोना महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी. भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,07,71,62,098 पहुंच गया है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 24,43,064 डोज लगाई गई हैं.
इससे पहले राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 2,136 नए कोविड 19 मामले दर्ज किए गए और 10 मौतें हुईं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, इन नए मामलों के साथ दिल्ली में सक्रिय केस बढ़कर 8,343 हो गए हैं. यह लगातार दसवां दिन है जब शहर में एक दिन में 2,000 से अधिक कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस संक्रमण की सकारात्मकता दर 15.02 प्रतिशत दर्ज की गई है. इससे पहले गुरुवार को, शहर ने 2,726 ताजा मामले दर्ज किए और 6 मौतें हुईं.
कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए दिल्ली में एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 800 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 10 अगस्त को मुंबई में 852 केस दर्ज किए गए थे, जो 1 जुलाई के बाद से सबसे ज्यादा थे. बृहन्मुंबई नगर निगम ने एक बुलेटिन जारी कर बताया कि महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक मुंबई में कोविड-19 के 11 लाख 30 हजार 839 मरीज सामने आए हैं.