भारत से ख़ुश रूस अब भारतीय मीडिया से क्यों हुआ नाराज़

यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर भारत सरकार के अब तक के रुख़ का रूस ने स्वागत किया है, लेकिन भारत की मीडिया से नाराज़ है.

रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पूर्वी यूक्रेन पर भारत के रुख़ का स्वागत किया था. भारत में रूस के कार्यकारी राजदूत रोमान बाबुश्किन ने अंग्रेज़ी अख़बार द हिन्दू से कहा था कि पूर्वी यूक्रेन पर भारत की प्रतिक्रिया बिल्कुल स्वतंत्र रही है.

रोमान बाबुश्किन ने द हिन्दू से 24 फ़रवरी को कहा था, ”यूक्रेन को लेकर भारत के रुख़ का रूस स्वागत करता है. यूक्रेन पर भारत ने एक वैश्विक शक्ति के रूप में कई बार संतुलित और स्वतंत्र विचार रखा है. दोनों देशों ने वहाँ की स्थिति को लेकर द्विपक्षीय और बहुपक्षीय स्तरों पर कई बार बात की है.”

”हमने इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र में भी बात की है. भारत चीज़ों को लेकर अच्छी समझ रखता है और उसे पता है कि राष्ट्रपति पुतिन ने यह घोषणा क्यों की है. रूस को उम्मीद है कि उसके दोस्त और पार्टनर, जिसमें भारत भी शामिल है, नए गणतंत्र’ दोनेत्स्क और लुहांस्क को मान्यता देंगे.”

लेकिन दूसरी तरफ़ रूस भारत की मीडिया से ख़ासा नाराज़ है. भारत स्थित रूसी दूतावास ने कहा है कि भारत की मीडिया यूक्रेन संकट को लेकर भारत के लोगों को सही और वस्तुनिष्ठ जानकारी दे.