भारी बारिश से तबाही ! टूटकर गिरा चक्की पुल…पंजाब-हिमाचल रेल लाइन ठप

कांगड़ा, 20 अगस्त : हिमाचल में भारतीय रेलवे लाइन की ऐतिहासिक धरोहर पठानकोट-कांगड़ा जोगेंद्रनगर रेलवे ट्रैक पर चक्की पूल बारिश की भेट चढ़ गया है। इस कारण पंजाब व हिमाचल के बीच रेल ट्रैफिक बंद हो गया है। बरसात के कारण चक्की के नजदीक रेलवे का पुल बाढ़ की भेंट चढ़ गया। बता दें कि ये चक्की पुल बेहद पुराना था। पंजाब को हिमाचल के रेलवे ट्रैक से जोड़ने वाला एकमात्र पुल था। टूटकर गिरा चक्की पुल

जानकारी के मुताबिक पंजाब की तरफ से पहले से ही क्षतिग्रस्त हिस्सा अब पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आकर बह गया है। बता दें कि इससे पहले भी इस पुल का कई बार ओवरफ्लो होता रहा है, लेकिन समय रहते पुल की सुध नहीं ली। लगातार हो रही भारी बारिश से आज ये पुल बाढ़ की भेंट चढ़ गया।

आपको बता दें कि मौजूदा सरकार ने चौड़ीकरण करवाने को लेकर कई बार हवाई सर्वे भी करवाए गए, जिसे बाद में ऐतिहासिक धरोहर डिक्लेयर करते हुए अपने हाल पर छोड़ दिया।