मंडी जिला में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए है। मंगलवार सुबह 7 बजकर 53 मिनट पर भूकंप के झटकों से धरती हिली है। भूकंप की तीव्रता 2.80 रिक्टर स्केल रही। भूकंप का केंद्र जमीन के 5.0 किलोमीटर अंदर चच्योट तहसील का बरजोरू क्षेत्र रहा।
हालांकि भूकंप से किसी तरह का जानमाल नुकसान नही हुआ है। बता दें कि हिमाचल के कई क्षेत्रों में बार-बार हल्के भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे है। कहीं ये किसी बड़े खतरे की ओर इशारा तो नहीं कर रहे है। उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 7:53 पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भूकंप की तीव्रता 2.80 रिक्टर स्केल रही, लेकिन जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।