नई दिल्ली: देश में मंकीपॉक्स बीमारी के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें की एक सूची जारी की है. जिसमें यह बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति इस वायरस की चपेट में सकता है यदि वह किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ लंबे समय तक या बार-बार संपर्क में रहा हो.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमित व्यक्ति को अन्य लोगों से अलग रखने की सलाह पर जोर दिया ताकि बीमारी न फैले. हैंड सैनिटाइटर का उपयोग, या साबुन और पानी से हाथ धोना, मास्क के साथ मुंह को ढंकना और रोगी के पास डिस्पोजेबल दस्ताने के साथ हाथ और आसपास के वातावरण को साफ करने के लिए कीटाणुनाशक का उपयोग करना आदि बातों की सलाह दी है.
संक्रमित मरीज सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें
जिन लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन मरीजों के साथ बिस्तर, कपड़े और तौलिये शेयर करने से बचें. वहीं संक्रमित व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों और कार्यक्रमों में जाने से बचें. मंत्रालय ने कहा कि वायरस को लेकर किसी भी तरह की अफवाह या गलत सूचना पर विश्वास न करें.
देश में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बीच इस बीमारी काफी करीब से निगरानी की जा रही है और संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने टास्क फोर्स का गठन किया है. सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह टास्क फोर्स देश में बीमारी के इलाज के लिए सुविधाओं के विस्तार और इस वायरस के टीकाकरण से संबंधित मामलों पर सरकार को सुझाव भी देगी.
इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह कोई नई बीमारी नहीं है. संसद में बोलते हुए उन्होंने बताया कि इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव निगरानी की जा रही है. कोरोना महामारी के दौरान मिले अनुभवों को हम अपनाते हुए काम कर रहे हैं.