मकान के मलबे में दबा बुजुर्ग, बाल-बाल बची जान

भटोली में बारिश से घर का एक हिस्सा ढहने से आया चपेट में, ग्रामीणों ने मलबे से निकाला बुजुर्ग

टीम-फतेहपुर, हौरीदेवी
जिला कांगड़ा के ब्लॉक फतेहपुर की ग्राम पंचयात मिंता के गांव भटोली में गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश ने खूब कहर ढाया। इस आसमानी आफत में बजुर्ग गिरधारी लाल निवासी भटोली ब्रह्मणा की जान बाल-बाल बची। बता दें कि गिरधारी लाल अपने कच्चे घर में अकेला था, जिस पर गुरुवार को बरसे मुसीबत के मेघों ने उसका आशियाना उजाड़ उसे बेघर कर दिया। मिली जानकारी अनुसार जोरदार बारिश के चलते करीब सुबह छह बजे गिरधारी लाल अपने घर में मौजूद था कि अचानक उसके घर का एक हिस्सा ढह गया और बुजुर्ग टूटे हुए घर के बीच ही दब गया, जिसको गांव के लोगों ने इकठ्ठा होकर उसे क्षतिग्रस्त घर के मलबे से बाहर निकाला, जिस दौरान गिरधारी लाल के शरीर में काफी गहरी चोटें देख ग्रामीणों ने तुरंत 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।

वहीं, पंचयात प्रधान सुशील शर्मा के माध्यम से जानकारी जुटाई, तो उन्होंने बताया कि गिरधारी लाल निवासी भटोली का कच्चा घर ढहने से बुजुर्ग की जान बाल-बाल बची है, जब घर गिरा, तो गिरधारी लाल घर के अंदर था और उसको काफी चोटें भी आई हैं, जिसको सिविल अस्पताल रैहन में उपचार चल रहा है। प्रधान सुशील कहना है कि निर्धन गिरधारी को प्रशासन व पंचयात से हर संभव सहायता दी जाएगी।