भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 2 दिन में यहां चार मरीजों की मौत हो गयी है. जुलाई में पूरे प्रदेश में कोरोना के 5380 मरीज निकले, जबकि जून में ये संख्या 1878 थी. पहली, दूसरी और तीसरी लहर में प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित रहे इंदौर में इस बार भी सबसे ज्यादा कोरोना फैल रहा है. जुलाई में जो मरीज मिले उनमें से आधे इंदौर से हैं, जबकि भोपाल की स्थिति भी चिंताजनक है.
मध्य प्रदेश में कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा एमपी में पिछले 24 घंटे में 186 नए मामले सामने आए हैं. 196 ठीक हो गए लेकिन एक्टिव केस की संख्या अभी भी 1512 है. पिछले चौबीस घंटे में कुल 7225 सैंपल कलेक्शन हुए थे इनमें कोई भी पुलिसकर्मी नहीं है. वर्तमान में 11 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. उन्होंने कहा कोरोना से बचने का एक ही उपाय है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. साथ ही सरकार भी हर स्थिति पर नजर रखे हुए है. स्वास्थ्य स्तर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. वैक्सीनेशन भी तेजी से हो रहा है.
10 मरीजों ने दम तोड़ा
कोरोना के आंकड़ों पर नजर डालें तो मार्च से मई तक तीन महीनों में एक-एक मरीज की मौत हुई. जून में जबलपुर, इंदौर और भोपाल में 9 मरीजों की मौत हो गई. जुलाई में प्रदेश में 10 मरीज दम तोड़ चुके हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों को चिंता में डाल दिया है. ऐसे में लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना पड़ेगा साथ ही वैक्सीनेशन कराना होगा.
दिग्विजय सिंह को सलाह
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एमपी में गौमूत्र खरीदी पर कहा- कांग्रेस का यह काल्पनिक प्रश्न है. दिग्विजय सिंह के बारे में कहा दिग्विजय सिंह को राम राज्य और राष्ट्र ध्वज से क्यों तकलीफ होती है पता नहीं. दिग्विजय सिंह को राघौगढ़ के किले और पूरे राघौगढ़ में तिरंगा फहराना चाहिए. संजय राउत की गिरफ्तारी पर कहा इन लोगों ने नया ट्रेंड चलाया है. जो विषय होता है उसका जवाब नहीं देते. भ्रष्टाचार को शिष्टाचार में साबित कर दें इस पर ध्यान रहता है. वो न तो ED को सही जानकारी दे रहे हैं ना मीडिया को जानकारी देते हैं. अपने भ्रष्टाचार को छुपा रहे हैं.
असीम को सुरक्षा
मामले पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा छात्र असीम जायसवाल वर्तमान में खंडवा में रह रहे हैं. असीम ने बताया है कि नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने के बाद 25 जुलाई को उन्हें पाकिस्तान से फोन आया, 26 जुलाई को व्हाट्सएप पर मैसेज आया. इसकी 27 जुलाई को शिकायत की गई है. असीम को राउंड अप सुरक्षा व्यवस्था करा दी गई है. कॉल डिटेल की जांच की जा रही है.