मनरेगा का रजिस्ट्रेशन बंद करने के विरोध में सड़क पर उतरा मजदूर संघ

मजदूर यूनियन सोलन द्वारा आज सरकार द्वारा मनरेगा का रजिस्ट्रेशन बंद करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया ।जिसमे मनरेगा की रजिस्ट्रेशन बंद करने को लेकर मजदूर यूनियन द्वारा डीसी सोलन सोलन को एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा । मजदूर यूनियन सोलन के सभी सदस्य इस प्रदर्शन में मौजूद रहे ।

मजदूर यूनियन के प्रधान जोगिंदर ने बताया की मनरेगा का रजिस्ट्रेशन बंद करने की वजह से मजदूर परेशान है । साथ ही उन्होंने बताया की मजदूरों को दी जाने वाली सभी सुविधाओ को बंद कर दिया गया है। मजदूरों को अब ना शादी के क्लेम और ना ही छात्रवृत्ति की सुविधा मिल रही है। जिसके विरोध में आज मजदूर यूनियन सड़क पर उतर चुका है।
साथ ही हिमाचल सरकार से भी मजदूर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर उम्मीद जताई है । साथ ही उन्होंने बताया की अगर उनकी मांगों को जल्दी पूरा नहीं किया गया तो आगे भी मजदूर यूनियन इसी तरह सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करता रहेगा।