मनाली. पर्यटन नगरी मनाली में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया. यहां पर सोलंग गांव को जोड़ने वाला एकमात्र अस्थायी पुल टूट गया. लगातार हो रही बारिश के बाद ब्यास नदी का अचानक जलस्तर बढ़ गया और उसके बाद ये पुल ताश के पत्तों की तरह बह गया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुल के टूटने के साथ ही दो बच्चे भी नदी के तेज बहाव में बह गए. वहीं सूचना पर मनाली प्रशासन भी मौके के लिए रवाना हो गया है और हरसंभव राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है. फिलहाल नदी में बहे लोगों की पहचान नहीं हो सकी है.
गौरतलब है कि सोलंग गांव में सोमवार को मेले का आयोजन किया गया था और आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग यहां पर आए हुए थे. हादसे के दौरान पुल पर और पुल के आसपास भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. कुछ लोगों का कहना है कि दो बच्चों के साथ ही अन्य भी कई लोग नदी के तेज बहाव में बह गए हैं लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है.
7 साल से हो रहा निर्माण
उल्लेखनीय है कि मनाली के सोलंग गांव को अन्य इलाकों से जोड़ने के लिए एक स्थायी पुल का निर्माण पिछले 7 सालों से किया जा रहा है लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो सका है. इस दौरान एक अस्थायी पुल का उपयोग ग्रामीण किया करते थे जो भी सोमवार को बह गया. अब सोलंग गांव का संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है. ऐसे में ग्रामीणों को डर है कि किसी भी आपात स्थिति में वे फंस कर रह गए हैं. वहीं घाटी में लगातार हो रही बारिश से नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है और कई इलाकों में खतरा बढ़ गया है. हिमाचल के कई इलाकों में भूस्खलन हुआ है और लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त है.