केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया था कि रोहिंग्या घुसपैठिये ही हैं और उन्हें अंतत: उनके संबंधित देश निर्वासित किया जाएगा। तब तक डिटेंशन सेंटर ही उनका ठिकाना है। उन्हें दिल्ली या कहीं भी रहने के लिए फ्लैट समेत अन्य कोई भी सुविधा देने का कोई प्रावधान नहीं किया गया है।
अवैध रोहिंग्या विदेशियों के मुद्दे पर एक बार फिर दिल्ली और केंद्र सरकार में टकराव की स्थिति बन गई है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के बयान के बाद आम आदमी पार्टी सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में गुरुवार को दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने हमला बोला। साथ ही सरकार से कई सवाल किए।