पुलिस को आत्महत्या की आशंका
29 जुलाई को सरथ चंद्रन का शव उनके घर से मिला. पुलिस को सरथ चंद्रन के घर से एक सुसाइड नोट मिला है. The Times of India की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस नोट में लिखा था कि कोई भी उनकी मौत का ज़िम्मेदार नहीं है. नोट देखकर पुलिस ने दिवंगत अभिनेता के अवसादग्रस्त होने की आशंकाएं जताई.
Anagamaly Diaries में आए थे नज़र
सरथ चंद्रन Anagamaly Diariesm, Oru Mexican Aparatha, CIA, Koode जैसी फ़िल्मों में नज़र आए थे. चंद्रन ने कई विज्ञापनों में नज़र आए और वे बतौर डबिंग आर्टिस्ट भी काम कर चुके थे. फ़िल्मी दुनिया में एंट्री से पहले एक IT फ़र्म में काम करते थे चंद्रन. 2016 में आई Aneesya के साथ उनका फ़िल्मी सफ़र शुरू हुआ था. Anagamaly Diaries में उनके प्रदर्शन की दर्शकों ने काफ़ी तारीफ़ की थी.
अगर आप मानसिक रोग से पीड़ित हैं या किसी को जानते हैं जो डिप्रेशन और अन्य मानसिक रोगों से पीड़ित हो तो मदद लीजिए. आप इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं