मानसून के दौरान बारिश में भीगने से बचने के लिए ज्यादातर लोग कार में ही सफर करना पसंद करते हैं. ऐसे में सही देखरेख न होने के चलते कार जल्दी खराब हो सकती है. जिससे बरसात में आपको भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए यहां आपको 5 ऐसी एक्सेसरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बारिश के दौरान कार में रखने से काफी मदद मिल सकती है.
विंडो वाइजर: बारिश के दौरान अगर आप विंडो खोलकर गाड़ी चलाना चाहते हैं तो विंडो ग्लासेज के ऊपर लगने वाला वाइजर बहुत काम आता है. यह बारिश के पानी को कार के अंदर आने से रोकता है. इससे आप कार ऐसी चलाए बिना बाहर की ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं.
मड फ्लैप: बारिश में मड फ्लैप कार की सबसे जरूरी एक्सेसरीज में से एक है. ये मिट्टी के छींटे रोकने के लिए होते हैं. ये कार को कीचड़ से गंदा होने से बचाते हैं. बारिश के बिना भी आप कार में हमेशा लगाकर रख सकते हैं.
एंटी-फॉग मैम्बरेन: बारिश के दौरान विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है. अगर आप एस ऐंटी फॉग मैम्बेरन को इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने ORVM में पीछे का नजारा ज्यादा क्लियरटी के साथ देख पाएंगे. इस पर फॉग और पानी की बूंदें भी नहीं टिकती.
पॉलिमर कार कवर: अगर आप अपनी कार को खुले में पार्क करते हैं तो उसके लिए पॉलीमर कार कवर बेहद जरूरी हो जाता है, क्योंकि एक साधारण कवर कार को धूल से तो बचा सकता है, लेकिन पानी से नहीं. साधारण कवर में कार में जंग लगने का खतरा भी रहता है.
कार अम्ब्रेला: अब मार्केट में कॉम्पैक्ट साइज के साइज के छाते भी आने लगे हैं, जिन्हें आप फोल्ड कर आसानी से कार में रख सकते हैं. कुछ कार कंपनियां अपनी कारों में डेडिकेटेड अम्ब्रेला होल्डर देने लगी हैं, जो डोर पॉकेट में इंटीग्रेटेड होते हैं।