crime in kandaghat solan, solan today

मारपीट करने पर पांच युवक अरेस्ट

कंडाघाट –30 मई। कंडाघाट पुलिस ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट मामले में पांच युवकों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने युवकों द्वारा मारपीट के दौरान प्रयोग में लाई गई कार व स्कूटी को भी अपने कब्जे में ले लिया है। कंडाघाट पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकरी के अनुसार बाल किशन व अमन जो कि कंडाघाट में एक निजी कंपनी में कार्य करते हैं। जब बाल किशन ने अमन से मुंह में मास्क लगाने के लिए मांगे, तो अमन ने यह कह कर बाल किशन को मास्क नहीं दिए कि उसे एक व्यक्ति को तीन मास्क  देने को परमिशन है। तुझे तीन मास्क दे चुके हैं। अब ज्यादा मास्क नहीं दिए जाएंगे। इस बात को लेकर दोनों में आपसी बहस हो गई। बहस खत्म होने के बाद कुछ देर बाद जब बाल किशन अपने अन्य दोस्त लक्की के साथ वाहन में जा रहा था, तो अमन अपने अन्य चार दोस्तों जो कि वाहन व स्कूटी पर सवार थे कि आजी मोड़ पर छिप गए। जैसे ही बाल किशन उस मोड़ पर पहुंचा तो अमन व उसके दोस्तों ने अपने वाहनों को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया व बाल किशन के वाहन को घेर लिया। इसके बाद युवकों द्वारा बाल किशन को वाहन से नीचे उतारने के बाद सब ने उसके साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गए। इसके बाद बाल किशन ने कंडाघाट थाने जाकर इन सभी युवको के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। यह युवक कंडाघाट की कवारग पंचायत के रहने वाले हैं। मामले की छानबीन कर रहे आईओ हैड कांस्टेबल अमित ने शनिवार को जहां मारपीट हुई थी, उस मौके का जायजा लिया। कंडाघाट पुलिस ने इस सबंध में 341, 323,147,149, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी हैड क्वाटर सोलन योगेश दत्त जोशी ने बताया कि पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है।