भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी डिजायर एस टूर सेडान को वापस बुलाने की घोषणा की है. इस कार में एयरबैग से जुड़ी खराबी का पता चला है. इस वजह से डिजायर टूर एस सेडान की 166 यूनिट्स के लिए रिकॉल जारी किया गया है.
मारुति सुजुकी ने कहा कि प्रभावित कारों में एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदलने की जरूरत है. कारों में नए एयरबैग जोड़ने का खर्च कंपनी खुद उठाएगी. मारुति सुजुकी द्वारा वापस बुलाए गई सेडान का निर्माण इस महीने की शुरुआत में 6 अगस्त से 16 अगस्त के बीच किया गया था.
मारुति सुजुकी ने आज एक रेगुलेटरी फाइलिंग में एक बयान जारी किया, जिसमें रिकॉल और इसके पीछे के कारण की पुष्टि की गई है. कार निर्माता ने कहा कि एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदलने के लिए रिकॉल आवश्यक हो गया है.
मारुति सुजुकी ने कहा कि अगर भविष्य में इसे ठीक नहीं किया गया तो यह खराबी भविष्य में तैनाती के दौरान खराब हो सकती थी. मारुति सुजुकी ने कहा, “संदिग्ध वाहनों के ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि जब तक एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदल नहीं दिया जाता है, तब तक वे वाहन न चलाएं और उनका इस्तेमाल न करें.”
भारत में मारुति सुजुकी डिजायर एस टूर की कीमत 6.05 लाख रुपये से शुरू होकर 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह कार तीन वेरिएंट में आती है. डिजायर एस टूर भी एक सीएनजी वेरिएंट के साथ आती है.