नई दिल्ली. भारत में कार कंपनियों ने जुलाई 2022 के महीने के लिए अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. बिक्री के आंकड़े पुष्टि करते हैं कि एसयूवी कार खरीदारों के बीच ज्यादा पॉपुलर हो रही हैं हासिल कर रहे हैं, क्योंकि हैचबैक और सेडान की मांग घट रही है. तो आइए जानते हैं पिछले महीने भारत में सबसे ज्यादा बिकी एसयूवी कारों के बारे में.
टाटा नेक्सॉन
नेक्सॉन सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में टॉप पर बनी हुई है . टाटा मोटर्स ने जुलाई 2022 में नेक्सॉन एसयूवी की 14,214 बिक्री की, जो पिछले साल इसी महीने में 10,287 यूनिट थी. जून 2021 के महीने में Tata Motors ने जून 2021 में 14,295 Nexon मॉडल डिलीवर किए थे.
हुंडई क्रेटा
कोरियाई वाहन निर्माता, हुंडई ने जुलाई 2022 में 12,625 क्रेटा एसयूवी की डिलीवरी की है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 13,000 था. हालांकि, ब्रांड की महीने-दर-महीने बिक्री में गिरावट आई. जून 2021 के महीने में Hyundai ने बाजार में 13,790 Cretas की बिक्री की.
हुंडई वेन्यू
Hyundai ने हाल ही में नई Venue फेसलिफ्ट को डिजाइन में बदलाव और अपग्रेडेड इंटीरियर के साथ लॉन्च किया है. इससे कंपनी को बाजार में अपनी बिक्री बढ़ाने में मदद मिलती है. कंपनी ने जुलाई 2022 में 12,000 यूनिट की डिलीवरी की, जबकि पिछले साल इसी महीने में 8,185 मॉडल थे. दरअसल, वेन्यू के MoM की बिक्री भी बढ़ा दी गई है. जून 2021 में Hyundai ने बाजार में 10,321 यूनिट्स की डिलीवरी की.
टाटा पंच
टाटा पंच को भी कार खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. टाटा मोटर्स ने जुलाई 2022 में 11,007 पंच एसयूवी की बिक्री की, जो 18 अक्टूबर, 2021 को लॉन्च होने के बाद से सबसे अधिक है.
मारुति ब्रेजा
मारुति सुजुकी ने जुलाई 2022 में नई ब्रेज़ा एसयूवी की 9,700 यूनिट्स की बिक्री की है. यह वेन्यू से करीब 2,300 यूनिट कम है. कंपनी ने जुलाई 2021 और जून 2022 में क्रमश: 12,676 और 4,404 ब्रेज़ा की डिलीवरी की थी.