मिलिए करोड़पति चायवाले से, सूट-बूट पहन कर बेचते हैं चाय, बड़ी दिलचस्प है इस नाम के पीछे की कहानी

एक समय था जब चाय बेचना छोटा काम समझा जाता था लेकिन अब ये एक अच्छा-खासा बिजनेस बन चुका है. पढ़े-लिखे युवा अब इस काम को स्टार्ट-अप के रूप में बड़े गर्व के साथ कर रहे हैं. कुछ तो ऐसे हैं जिन्होंने चाय वाले बिजनेस को पूरे देशभर में फेमस कर दिया. पिछले कुछ सालों से इस देश में चाय के बहुत से ब्रांड फेमस हुए हैं. इसके साथ ही इन ब्रांड्स के नाम बहुत आकर्षक होते हैं.

मिलिए करोड़पति चायवाले से

Crorepati Chaiwala Etv

हमने MBA चायवाला से लेकर ग्रेजुएट चायवाली तक के बारे में सूना और इनकी संघर्ष व सफलता की कहानियां सुनीं लेकिन अब बारी है बिहार के भागलपुर के ‘करोड़पति चायवाला’ की कहानी जानने की. ये स्टार्टअप उस युवक का है जो सड़क किनारे सूट-बूट पहन कर चाय बनाता है. इस दुकान के मालिक का नाम  दीपक कुमार है. जो सूट-बूट पहनकर चाय बनाते हैं और खुद से ग्राहकों को सर्व भी करते हैं.

नौकरी नहीं मिली तो लगा लिया चाय का ठेला

Crorepati Chaiwala Twitter

भागलपुर में तिलकामांझी चौक से करीब 100 मीटर दूर लगने वाली करोड़पति चाय की रेड़ी पर चाय की चुस्कियां लेने वालों की सवेरे से ही लाइन लग जाती है. करोड़पति चाय की दुकान के मालिक दीपक ग्रेजुएट हैं. पढ़ाई के बाद उन्होंने नौकरी खोजी लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. जिसके बाद उन्होंने बेरोजगारी से तंग आकर चाय बेचने का फैसला किया. दीपक बांका जिले के छोटे से कस्बे अमरपुर के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि वह किसी भी काम को छोटा नहीं समझते और नौकरी के अभाव में उन्होंने चाय का स्टॉल लगा लिया.

क्यों रखा ‘करोड़पति चायवाला’ नाम?

दीपक के टी स्टाल का नाम भी चर्चा में है. ये नाम सुन कर ऐसा लगता है जैसे दीपक खुद करोड़पति होकर चाय की रेड़ी लगा रहे हैं लेकिन इस नाम के पीछे कुछ और ही कहानी है. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसात दीपक ने अपने दुकान के नाम के बारे में बताया कि करोड़पति हो या रोडपति चाय सभी के जीवन का हिस्सा है. इसी को देखते हुऐ उन्होंने अपनी रेड़ी का नाम करोड़पति चायवाला रखा. दूसरों की तरह उनका भी सपना करोड़पति बनने का था, लेकिन ये नहीं हो सका तो उन्होंने अपने स्टॉल का नाम ही करोड़पति रख दिया.

तिलकामांझी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने वाले दीपक ने 14 फरवरी को अपनी दुकान पर विशेष छूट रखी है. लेकिन यह ऑफर सिर्फ उन लोगों के लिए है जो सिंगल हैं. इस दिन वह सिंगल युवक-युवतियों को मुफ्त में चाय पिलाएंगे. वहीं कपल्स को हमेशा की तरह पैसे देने होंगे. अपने पहनावे को लेकर उन्होंने कि जब नौकरी ढूंढते थे, तब कोट खरीदा था. नौकरी नहीं मिली तो कोट-पैंट पहनकर अब बिजनेस करते हैं.

करोड़पति चायवाले की इस रेड़ी पर 5 तरह की एक चाय मिलती है. इसमें रेगुलर चाय ₹10 की, लेमन टी ₹10 की, अदरक वाली चाय ₹15 की, लौंग-इलायची वाली चाय ₹20 की और स्पेशल चाय ₹25 की आती है.