हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल खाची ने आज वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलों की आगामी मानसून सीजन की तैयारियों की समीक्षा की।
यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी।
केसी चमन ने कहा कि मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत सभी विभाग आमजन की सुरक्षा के लिए समय पर परामर्श जारी करें और यह सुनिश्चित बनाएं कि यह परामर्श जन-जन तक पहुंचे।
उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि भूस्खलन तथा बाढ़ इत्यादि के कारण होने वाले नुकसान को न्यून करने के लिए लोक निर्माण विभाग त्वरित कार्यशील रहे।
उन्होंने कहा कि वीडियो कान्फ्रेन्सिग में इस सम्बन्ध में सोलन जिला की तैयारियों के बारे में मुख्य सचिव को अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विवेक चंदेल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।