श्री चैतन्य चंडीगढ़ ने एक बार फिर जेईई मेन 2022 के परिणामों में अपना वर्चस्व स्थापित किया है। रेगुलर क्लास के छात्र मृणाल गर्ग ने एआईआर पांच हासिल किया है, जबकि अन्य तीन छात्रों ने शीर्ष 100 रैंक में जगह बनाई है। संस्थान का एक छात्र टॉप 10 एआईआर में, टॉप 100 एआईआर में चार छात्र और 12 छात्र टॉप 500 एआईआर में शामिल हुए हैं। नमन गोयल ने एआईआर 62, संकल्प मित्तल ने एआईआर 76 और यज्ञ गोयल ने एआईआर 99 और कई अन्य शीर्ष रैंक हासिल किए हैं। पिछले पांच वर्षों से श्री चैतन्य चंडीगढ़ उल्लेखनीय परिणाम दे रहा है, और इसमें जबरदस्त वृद्धि हुई है। जेईई मेन सेशन-1 में मृणाल गर्ग ने 300 में से 300 अंक हासिल किए थे, जो अब अंतिम परिणाम में ऑल इंडिया रैंक पांच हासिल कर चुके हैं। वह एनटीएसई स्कॉलर, केवीपीवाई स्कॉलर और प्रतिष्ठित आईओक्यूसी और आईएनएमओ के क्वालिफायर रहे हैं। ऑल इंडिया रैंक 62 नमन गोयल ने जेईई मेन में मैथ्स और केमिस्ट्री में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था। वह एनटीएसई और केवीपीवाई स्कॉलर रह चुके हैं। संकल्प मित्तल ने एआईआर 76 हासिल किया है।
उन्होंने केवीपीवाई स्कॉलर होने के अलावा जेईई मेन में भी फिजिक्स में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था। जेईई मेन 99 एआईआर अचीवर यज्ञ गोयल केवीपीवाई स्कॉलर हैं और फिजिक्स में 100 पर्सेंटाइल थे। उनके अभिभावक ने श्री चैतन्य चंडीगढ़ के शिक्षकों, विशेष रूप से मृणाल सर को उनके छात्रों के अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए गहरा आभार व्यक्त किया। मेरे बेटे ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत के माध्यम से कोई भी अपने मुकाम तक पहुंच सकता है। मृणाल गर्ग के अभिभावक ने कहा, हम उनकी उपलब्धि पर बहुत खुश और गर्व महसूस कर रहे हैं। नमन ने कहा, श्री चैतन्य के शिक्षक मुझ में से सर्वश्रेष्ठ को सामने लाये। फिजिक्स के शिक्षक ने मुझे फिजिक्स सीखने के लिए प्रेरित कियाए केमिस्ट्री के शिक्षक के विशाल ज्ञान ने मुझे बहुत मदद की और गणित के शिक्षक के दो शब्दों ष्लड़ते रहोष् ने मुझे प्रेरित किया। मुझे यहाँ श्री चैतन्य में सीखने में बहुत मज़ा आयाए क्योंकि शिक्षक सभी उतार.चढ़ाव में बहुत सहायक थे।
उन्होंने सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए अपने शिक्षकों को श्रेय दिया। संकल्प ने कहा श्री चैतन्य द्वारा प्रदान किए गए मंच और मेरे माता-पिता के समर्थन के कारण मैं जेईई मेन अचीवर्स में से एक बनकर धन्य महसूस कर रहा हूं। यज्ञ ने कहा मैं श्री चैतन्य संस्थान को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे आकाश तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया और मेरे माता-पिता ने मेरे सपने को पूरा करने के लिए मेरा समर्थन किया। श्री चैतन्य चंडीगढ़ के सेंटर डायरेक्टर मृणाल सिंह कहते हैं, हम अपने छात्रों के अनुकरणीय प्रदर्शन से रोमांचित हैं, जो जेईई मेन में छात्रों द्वारा प्राप्त उत्कृष्ट परिणामों के माध्यम से परिलक्षित होता है और छात्र अब जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे हैं। प्रारंभिक तैयारी की प्रासंगिकता के महत्व को समझते हुए। श्री चैतन्य छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। श्री चैतन्य चंडीगढ़ द्वारा निर्मित इन रैंकों के अलावाए हमने एक संस्थान के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर अपने अन्य सेंटरों से भी एआईआर छह, सात और नौ रैंक हासिल की है।
शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय
मृणाल ने कहा, मैं अपने माता-पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं और श्री चैतन्य चंडीगढ़ में अपने शिक्षकों को अपनी सफलता का श्रेय देना चाहता हूं। मैं एक सपने के रूप में आईआईटी को क्रैक करने के उद्देश्य से 11वीं कक्षा में श्री चैतन्य में शामिल हुआ। श्री चैतन्य की कक्षाएं अत्यधिक संवादात्मक और अत्यधिक सहायक थीं। डाउट क्लियर सेशन्सने मुझे बहुत मदद की। आप कितने भी प्रश्न पूछ सकते थे और जिन्हें एक ही बार में हल कर दिया गया था। स्टडी मटीरियल, मॉड्यूल और सभी हल करने वाली सामग्री ने मुझे मेरी कमजोरियों और ताकतों को समान रूप से मदद की। परीक्षा आयोजित करने के लिए श्री चैतन्य द्वारा प्रदान किया गया मंच जेईई मेन द्वारा दिया गया एक सटीक प्रतिकृति था। मैं परीक्षा देते समय डरा नहीं, क्योंकि मुझे पहले भी उन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा था।
जेईई मेन्स में छाई फोटॉन आईआईटी मंडी
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — मंडी
मंडी शहर के पैलेस स्थित फ ोटॉन आईआईटी मेडिकल संस्थान के होनहार छात्रों ने जेईई मेन्स परीक्षा के द्वितीय चरण में एक बार फि र से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। संस्थान के दो छात्रों ने 99 पर्सेन्टाइल से ऊपर अंक हासिल किए हैं। इनमें साहिल शर्मा 99.31 व हर्षित महाजन 99.26 पर्सेन्टाइल के साथ क्वालिफाई किया है। इसके अलावा पियुष गुप्ता ने 98.05, दिव्यांशी ने 97.61, सुशांत ने 93.7, देविका कपूर ने 92.40, प्रियंका ने 92.3, समिृद्ध ने 92.19, ममता ने 92, सूयष ने 91.8 व रोहित ने 90.57 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त कर जेईई मैन परीक्षा पार कर ली है। आईआईटी धनवाद से बीटैक व एमटैक की डिग्री हासिल करने वाले संस्थान के निदेशक आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि फोटॉन संस्थान के छात्रों ने विगत वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी उत्कृष्ट परिणाम हासिल किया है और अपनी क्षमताओं को साबित कर फ ोटॉन संस्थान सहित हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। साथ ही उन्होंने इस उपलब्धि के लिए अभिभावकों तथा सभी अध्यापकों को इस उपलब्धि की बधाई दी है। उन्होंने बताया कि फोटॉन आईआईटी मेडिकल संस्थान हिमाचल प्रदेश का एकमात्र ऐसा संस्थान जिसका प्रबंधन व शिक्षण देश के विभिन्न आईआईटी से शिक्षा प्राप्त शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं। इससे पहले विद्यार्थियों को कोचिंग के लिए प्रदेश से बाहर जाकर कोचिंग लेने के लिए मजबूर होना पड़ता था।