मैं भी हूं विकल्प पर Tussle! किन्नौर कांग्रेस और युकां में खींचतान, निगम भंडारी को भेजा नोटिस

शिमला. हिमाचल में कांग्रेस के तमाम नेता भले ही कहते रहते हैं कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है और सभी एकजुट हैं, लेकिन अक्सर गुटबाजी सामने आ ही जाती है. ताजा मामला किन्नौर कांग्रेस का है. यहां पर अक्सर विधायक जगत सिंह नेगी और युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी में खींचतान चलती रहती है. ताजा विवाद पोस्टर को लेकर हुआ है. यहां पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी की तस्वीरों के साथ ‘मैं भी हूं विकल्प’ के निगम भंडारी के पोस्टर और होर्डिंग लगाने से विवाद बढ़ गया है. पोस्टरों को लेकर किन्नौर कांग्रेस ने प्रदेश अनुशासन कमेटी से शिकायत की है, जिस पर  अनुशासन कमेटी ने भंडारी को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जवाब मांगा है.

दरसअल, मौजूदा विधायक जगत सिंह पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह गुट के माने जाते हैं. वहीं, निगम  भंडारी सुक्खू गुट और राहुल गांधी के करीबी हैं. दोनों के समर्थक अपने-अपने नेता को जिले का भावी उम्मीदवार घोषित करवाने में लगे हैं. दोनों सावर्जनिक मंचों पर कई बार भिड़ते भी नजर आए हैं.वहीं, भंडारी को नोटिस जारी करने से युकां उखड़ी हुई है. भंडारी को नोटिस जारी करने पर युकां ने विरोध शुरू कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भंडारी का कहना है कि उन्हें फिलहाल नोटिस की कोई जानकारी नहीं है. सोशल मीडिया से नोटिस जारी होने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रभारी राजीव शुक्ला से भी यह मामला उठाया है. उनका कहना है कि एआईसीसी के संविधान के अनुसार कमेटी के सदस्य को प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ऐसा नोटिस नहीं दे सकती है.

मंजूरी के बिना पोस्टर नहीं लगेंगे

दरअसल, बीते साल सूबे में पूर्व दिवंगत कांग्रेस नेता जीएस बाली के पोस्टरों को लेकर विवाद हुआ था. पोस्टरों में वीरभद्र सिंह की फोटो नहीं थी, इस पर धर्मशाला से लेकर शिमला तक उनके पोस्टर फाड़ दिए गए थे. बाद में हिमाचल प्रदेश अनुशासन समिति ने कहा था कि बिना मंजूरी के कोई नेता अपने स्तर पर बड़े नेताओं के फोटो सहित पोस्टर नहीं लगाएगा और ऐसा करने पर अनुशासनहीनता मानी जाएगी. अब निगम के फोटो के साथ केंद्रीय नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रभारी राजीव शुक्ला सहित प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू के फोटो वाले पोस्टर किन्नौर जिले में लगाए गए हैं. इस वजह से उन्हें नोटिस दिया गया है.

किसने दिया नोटिस

हिमाचल कांग्रेस अनुशासन समिति की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर की ओर से नोटिस दिया गया है. समिति सदस्य कुलदीप कुमार के पास किन्नौर बीसीसी और विधायक जगत सिंह नेगी से इस संबंध में शिकायत आई थी. इसके बाद कमेटी ने निगम भंडारी को नोटिस जारी कर सात दिन मे जवाब मांगा है.