मैं हारने के बाद भी जनता के बीच में ही था, राजनीति में आज तक रहा हूँ सक्रिय : प्रेम कुमार धूमल
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का सोलन पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। काफी समय बाद सभी कार्यकर्ता गुटबाजी भूल कर अपने चेहते नेता धूमल का स्वागत करते नज़र आए। जिसे देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि प्रेम कुमार धूमल की आज भी वही पकड़ है जो आज से काफी वर्ष पहले नज़र आती थी। आप को बता दें कि प्रेम कुमार धूमल सोलन में आयोजित आरएसएस के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सोलन पहुंचे है। लेकिन राजनीतिज्ञ इस दौरे के कई सियासी मायने निकाल रहे है। कुछ का मानना है कि प्रेम कुमार धूमल एक बार फिर से सक्रिय हो चुके है और उन्होंने अपने समर्थकों से सम्पर्क साधना आरम्भ कर दिया है। जिसकी वजह से एक बार फिर से प्रदेश में उच्च स्तर पर गुटबाजी हावी हो सकती है। ‘
जब उनसे पूछा गया की आप फिर से राजनीति में सक्रिय हो गए है तो उन्होंने कहा कि वह कभी निष्क्रिय नहीं हुए थे। हारने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी थी। जीते हुए विधायक तो जनता के बीच धन्यवाद करने नहीं गए लेकिन वह हारने के बावजूद भी जनता के बीच धन्यवाद करने गए थे। उन्होंने कहा कि राजेंद्र राणा इस बार भी जीत के बड़े बड़े दावे कर रहे है लेकिन हार जीत प्रत्याशी नहीं बल्कि मतदाता तह करते है। उन्होंने कहा कि सभी को चुनाव लड़ने का अधिकारी है आम आदमी पार्टी को या कोई अन्य पार्टी। लेकिन हिमाचल का इतिहास है कि यहाँ कोई भी तीसरा विकल्प टिक नहीं पाया है। उनसे जब स्वर्ण आयोग की मांग को लेकर पुछा गया तो उन्होंने कहा कि स्वर्ण समाज के लोगों की बात सुनी जानी चाहिए और उनका समाधान भी होना चाहिए।
प्रेम कुमार धूमल