डीएसपी हेडक्वार्टर डॉक्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि बाबा गरीबनाथ मंदिर के पास गोबिंद सागर झील में 7 युवकों की डूबने के चलते मौत हुई है. सभी मृतक पंजाब के मोहाली जिला के तहत पड़ते बनूड़ के वार्ड एक के रहने वाले हैं. वहीं पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के गांव अंदरौली में बाबा गरीबनाथ मंदिर के पास 7 युवक गोबिंद सागर झील में डूब गए. नहर में डूबे सभी सात युवकों के शवों को बीबीएमबी के गोताखोर भूपेंद्र सिंह राणा ने बाहर निकाल लिए हैं. डीएसपी हेड क्वार्टर डॉक्टर कुलविंदर सिंह की अगुवाई में सभी शवों को रीजनल अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया गया है. पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
बता दें कि जिला के बंगाणा उपमंडल के तहत पड़ते अंदरोली गांव स्थित गोविंद सागर झील में डूबने के चलते पंजाब के मोहाली जिला के तहत पड़ते कस्बा बनूड़ के वार्ड 1 निवासी 7 युवकों की मौत होने का दर्दनाक हादसा सामने आया है. सभी सातों युवकों के शवों को बीबीएमबी के गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है. बताया गया है कि मोहाली के बनूड़ के 11 लोग पीर निगाह से दर्शन करने के बाद बाबा बालकनाथ दियोटसिद्ध जा रहे थे.
इस दौरान रास्ते में वह बाबा गरीब नाथ के मंदिर के पास रुके थे. इसी दौरान वो झील में नहाने के लिए उतर गए. इनमे से एक युवक तैरते हुए आगे चला गया. लेकिन जब वह पानी से बाहर नहीं आया तो एक-एक करके उसके छह अन्य साथियों ने भी उसे बचाने के प्रयास में अपनी जान गंवा दी.
मृतकों की पहचान पंजाब के मोहाली जिला के तहत पड़ते बनूड़ के वार्ड 1 निवासी 35 वर्षीय पवन कुमार पुत्र सुरजीत, 19 वर्षीय रमन पुत्र लाल चंद, 17 वर्षीय लाभ सिंह पुत्र लालचंद, 16 वर्षीय लखबीर पुत्र रमेश कुमार, 14 वर्षीय अरुण पुत्र रमेश कुमार, 17 वर्षीय विशाल कुमार पुत्र राजू और 16 वर्षीय शिवा कुमार पुत्र अवतार सिंह के रूप में की गई है.
मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान और डीएसपी हेडक्वार्टर डॉक्टर कुलविंदर सिंह अपनी-अपनी टीमों के साथ मौके पर जा पहुंचे. परिस्थिति का जायजा लेने के बाद प्रशासन की तरफ से बीबीएमबी के प्रोफेशनल गोताखोरों को सर्च ऑपरेशन के लिए बुलाया गया. जिसके बाद गौताखोर ने एक-एक कर सभी शवों को बाहर निकाल लिया