solan mc contractor

मज़दूरों के बिना सोलन में कैसे लिखें विकास की इबारत: ठेकेदार

कोरोना का साया सोलन के विकास कार्यों पर भी पड़ चुका है |  विकास का पहिया अब थमने लग गया है | ऐसा हम इस लिए कह रहे है क्योंकि लॉक डाऊन के समय में यहाँ से मज़दूर और मिस्त्री यूपी बिहार प्लायन कर चुके हैं | यही कारण है कि अब सोलन नगर परिषद के ठेकेदारों को मज़दूर और मिस्त्री नहीं मिल रहे है | सोलन नगर परिषद  के ठेकेदार ही शहर के विकास की इबारत  लिखते हैं लेकिन अब लेबर की कमी के चलते उनके हाथ खड़े हो चुके है | उनका कहना है कि लेबर के अभाव से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है | 


अधिक जानकारी देते हुए ठेकेदारों ने कहा कि कोरोना के डर से  यहाँ की लेबर अपने राज्यों में पलायन कर चुकी है जिसके चलते विकास कार्य ढप्प पड़  चुके है | उन्होंने कहा कि जो थोड़ी सी लेबर यहाँ बची है मांग ज़्यादा होने के कारण मज़दूरी के रेट डेढ़गुना बढ़  चुके है | इस लिए वह कुछ कार्यों को छोड़ने पर मजबूर हो चुके है और कुछ कार्यों को वह प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का प्रयास कर रहे है | उन्होंने कहा कि यह स्थिति करीबन तीन माह से जस की तस बनी हुई है | लेबर बाहरी राज्यों से वापीस नहीं आ रही है ऐसे में उनके कार्य कैसे पूरे होंगे यह उन्हें समझ नहीं आ रहा है |