यूके (United Kingdom) इस समय शायद कई सालों बाद भीषण गर्मी झेल रहा है. गर्मी की वजह से यहां लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है. अभी आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़त होगी. इसकी वजह से पानी का स्तर भी काफी नीचे चला जाएगा. ऐसे में लोगों से अभी से पानी की बचत की अपील की जा रही है. वॉटर इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स (Water Industry Experts) ने लोगों से कई तरीकों से पानी बचाने की अपील की है. इसमें शैम्पू ना करने से लेकर दिन में सिर्फ एक बार बर्तन धोना शामिल है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस भीषण गर्मी में पानी बचाना ही एक मात्र तरीका से जिससे आगे परेशानी कम हो सकती है. देश के कई हिस्सों में सूखे की घोषणा की जा रही है. इंग्लैंड में 1976 के बाद से अब तक का सबसे बड़ा सूखा पड़ा है. इस साल जुलाई में अबतक सामान्य से 20 प्रतिशत कम बारिश हुई है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, जब-तक बारिश नहीं होती है तब तक पानी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाना अनिवार्य है.
रिकॉर्ड तोड़ रही है गर्मी
यूके के कई घरों में सरकार पानी भेजती थी. अभी सूखे को देखते हुए इसे रोक दिया गया है. इसकी वजह से करीब 70 लाख ग्रहक प्रभावित हुए हैं. ब्रिटिश के आइल ने बताया कि ये उनके लिए कोई नई समस्या नहीं है. हम लोग हर साल ऐसे समस्या से गुजरते हैं, लेकिन इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. बारिश होने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. हालांकि पर्यावरण एजेंसी, एनएफयू और एंगलिंग ट्रस्ट सहित कई सामाजिक संस्थाओं ने सरकार से मुलकात कर जल की समस्या पर मंथन किया.
लिए कई कई फैसले
पानी को लेकर किये गए मंथन में तय किया गया है कि पर्यावरण एजेंसी और जल कंपनियां जल संसाधनों की रक्षा के लिए कई अहम कदम उठाएगी. मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि इग्लैंड
लंबे समय से शुष्क मौसम की समस्या झेल रहा है. आने वाले दिनों में अगर इस समस्या से निपटने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाय गया तो इग्लैंड को और भी गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी. साथ ही सरकार बिना देरी किए हुए उचित कदम उठाए, इसकी भी मांग की गई.