टेक्रोलॉजी और साइंस में इनसान बहुत आगे निकल चुका है। टेक्रोलॉजी की बात करें तो आपने कई बार सुना होगा कि फलां कम्प्यूटर या मोबाइल हैक हो गया है और यह कोई नई बात नहीं है, पर हम जिस टेक्रोलॉजी की बात कर रहे हैं, वह सचमुच ही आपको चौंका देगी…दरअसल अमरीका के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जिससे दिमाग को हैक किया जा सकता है।
राइस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्ज ने इस तकनीक को विकसित किया है, जो कि मक्खी के माइंड को हैक कर लेगी। वायरलेस टेक्रोलॉजी के सहारे दिमाग को हैक किया जा सकता है। राइस विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर जैकब रॉबिन्सन और उनकी टीम ने जेनेटिक इंजिनियरिंग का प्रयोग कर मक्खी के दिमाग को हैक किया है।