यूरो किड्स प्ले स्कूल द्वारा किया फील्ड ट्रीप का आयोजन नवरात्रों पर शूलिनी मंदिर पहुंचकर किए माता के दर्शन*

चैत्र नवरात्रि का आज सातवा दिन है ऐसे में प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी हुई है सोलन शहर की अधिष्ठात्री देवी माता शुलिनी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है  इस अवसर पर यूरो किड्स प्ले स्कूल के विद्यार्थी भी दर्शन के लिए शूलिनी मंदिर पहुंचे और भगत पूजा अर्चना कर माता की आराधना कर रहे हैं। सुबह की आरती, झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ माता के नवरात्रों का आगाज हुआ।

आज सातवे नवरात्रे के उपलक्ष पर यूरो किस प्ले स्कूल कोटलानाला द्वारा एक फील्ड ट्रिप का  आयोजन किया गया । जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों ने माता के दर्शन किए। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकों छात्रों ने माता के दर्शन किए । स्कूल के एमडी शोभित ने जानकारी देते हुए बताया कि वह समय-समय पर इस तरह की ट्रिप का आयोजन करते रहते है। आज जहां लोग अपनी संस्कृति छोड़कर नशे और गलत धारणाओं में जुड़ चुके हैं वही यूरोकिड्स स्कूल द्वारा छोटे बच्चों को अपनी धर्म और संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश दिया गया ।