होली का जश्न शुरू हो गया है। मिठाई और गुजिया से बाजार सजे हुए हैं। इस बीच महाराष्ट्र के नासिक में पारंपरिक मिठाई तैयार की जा रही है। तस्वीर देखकर चौंकिएगा नहीं! तस्वीर में दिख रही फूल की माला जैसी रंगीन लड़ी दरअसल मिठाई है। इसे हरगंगन फूल मिठाई कहा जाता है। हर साल होली और गुड़ी पाड़वा के मौके पर इसे तैयार किया जाता है। देखें तस्वीरें-
-
1/5
फूलों के आकार वाली मिठाई
हरगंगन फूल की मिठाई नासिक के खेड़गांव में तैयार की जाती है।
-
2/5
कैसे बनती है मिठाई?
यह मिठाई चीनी, नींबू और खाने वाले रंग को मिलाकर बनाई जाती है।
-
3/5
नासिक की पारंपरिक मिठाई
यह मिठाई पिछले 70 साल से स्थानीय संस्कृति का हिस्सा है। होली और गुड़ी पड़वा के मौके पर इसे तैयार किया जाता है।
-
4/5
मिठाई बनाने की प्रक्रिया खास है
मिठाई बनाने में समय लगता है, इसे बनाने की प्रक्रिया जटिल और खास है।
-
5/5
सांचे में ढालकर बनती है मिठाई
मिठाई को एक खास प्रकार के सांचे में ढालकर बनाया जाता है।