आज के समय में मध्यवर्गीय परिवार के लिए बिजली बिल बहुत बड़ी समस्या है. इसके दाम पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा बढ़े हैं. बिजली के खर्च का मुद्दा कितना बड़ा है इसका अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि अब तो चुनाव के समय किसी भी पार्टी के घोषणा पत्र में बिजली का मुद्दा प्रमुखता से छापा जाता है. एक आम इंसान के महीने भर की कमाई का अच्छा खासा हिस्सा इस बिजली के बिल में चला जाता है.
ये है 83 साल पहले का बिजली बिल
1940: Electricity bill of The Bombay Electric Supply & Tramways Co Ltd pic.twitter.com/jfa7RqbRz4
— Mumbai Heritage (@mumbaiheritage) August 7, 2020
ऐसे में हमें वो जमाने याद आते हैं जब बिजली की खपत और इसका बिल दोनों कम हुआ करता था. यही सोच कर किसी ने सोशल मीडिया पर बिजली का एक ऐसा बिल डाला है जिसके बारे में जानकार आप हैरान रह जाएंगे. ये बिल 83 साल पुराना है और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब इस बिल की बराबरी आज के बिल से की जा रही है.
बिजली का बिल मात्र 5 रुपये
बता दें कि ये 1940 का बिजली का बिल मात्र 5 रुपये का है. इस बिल के मुताबिक महीने भर मात्र 5 रुपये में पूरे घर में बिजली का इस्तेमाल किया गया है. लोग कह रहे हैं कि जितने रुपये का ये बिल है आज तो एक यूनिट बिजली उससे महंगी है. पहले के समय में लोगों को बिजली खपत की इतनी आदत भी नहीं थी लेकिन आजकल बिना बिजली रह पाना मुश्किल हो गया है. हमने टीवी, फ्रिज, पंखे और एसी जैसी तमाम चीजों की आदत लग चुकी है और ये सभी बिना बिजली के एक डब्बे से ज्यादा कुछ भी नहीं.
ऐसे में बिजली का इस्तेमाल ज्यादा होता है और फिर इसका बिल भी ज्यादा आना स्वाभाविक है. इस दौर में बिजली की मामूली खपत वाले घर में भी एक से दो हजार रुपये तक बिल आना सधारण सी बात है. ऐसे में जब लोगों ने 5 रुपये वाला बिजली का बिल देखा तो हैरान रह गए. हालांकि ये बिल 83 साल पहले का है, उस ज़माने में महंगाई और बिजली की खपत दोनों आज के मुकाबले बेहद कम थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये बिजली बिल मुंबई के एक घर का है. मुंबई हैरीटेज नाम के ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किये गए इस बिल में केवल 3 रुपये 10 पैसे की बिजली खर्च की गई है. इस बिल में सभी टैक्स लगाकर कुल जमा करने की अमाउंट सिर्फ 5 रुपये 2 पैसे हुई. उस जमाने में बिजली विभाग के कर्मचारी हाथ से लिखकर बिल बनाते थे.
तब महीने में होती थी 3 रुपये की बिजली खर्च
Absolutely amazing.. Any idea what year was this renting of refrigerators.
— C00ltaurean (@C00ltaurean) August 7, 2020
इस बिल में आप देख सकते हैं कि, महीनेभर में घर में 29 यूनिट बिजली इस्तेमाल की गई है. 29 यूनिट बिजली के लिए कुल 3 रुपये 19 पैसे बिल आया है. तब के इस बिल के अनुसार 2 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज किया जाता था. लेकिन कुछ और चार्ज लगाकर कुल बिल 3 रुपये 10 पैसे हैं. अगर बिल में लगने वाले टैक्स की बात करें, तो इस बिल पर टैक्स या ड्यूटी 2 रुपये 43 पैसे लगी है. इस हिसाब से ग्राहक को कुल 5 रुपये 2 पैसे का बिल देना पड़ा.
जिस इलाके का ये बिल है वहां आज 5 रुपये से प्रति यूनिट का चार्ज लगता है. ब्रह्म मुंबई बिजली इलेक्ट्रिक सप्लाई के लिए करीब साढ़े 5 रुपये प्रति यूनिट देने पड़ते हैं. इसके साथ ही 200 रुपये से फिक्स एनर्जी चार्ज भी वसूला जाता है. ग्राहक की बिजली डिमांड के हिसाब से फिक्स चार्ज और एनर्जी चार्ज के दाम बढ़ जाते हैं. सरकारी बिजली बोर्ड देशभर में 5 रुपये से लेकर 8 रुपये प्रति यूनिट तक चार्ज करते हैं.