इंसान चाहे विकास और आविष्कार के कितने ही दावे कर ले, लेकिन हकीकत तो यही है कि प्राकृतिक सुंदरता के आगे वो कहीं नहीं टिक सकता. प्रकृति में इतने रहस्य और विशेषताएं हैं, कि सबके बारे में एक साथ जान पाना भी मुमकिन नहीं होता.
हर बार कुछ न कुछ ऐसा सामने आ ही जाता है जिससे सोचने पर मजबूर हो जाएंगे, कि आखिर नेचर में इतनी खूबसूरती आती कहां से है. ऐसी ही रंगीन खूबसूरती देखने को मिली है एक परिंदे में.
Wildlife viral series में एक ऐसी चिड़िया को देखेंगे आप जिसकी सतरंगी खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. ट्विटर के @wonderofscience पर शेयर वीडियो में अन्ना के हमिंगबर्ड एक बार में इतने रंग बदलती है कि आप देखते ही रह जाएंगे. वीडियो को 20 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं. लाखों में पहुंचने लगे हैं लाइक्स.
हर सेकेंड में रंग बदलती चिड़िया ने मोह लिया मन
रंग बदलती दुनिया में लोगों की रंग बदलती फितरत भले ही आपको पसंद ना आए, लेकिन रंग बदलती वो चिड़िया ज़रूर आपका दिल खुश कर देगी, जिसके पंखों में एक-दो नहीं बल्कि सतरंगी खूबसूरती है. अन्ना के हमिंगबर्ड नाम की चिड़िया होती तो बेहद छोटी सी है, लेकिन उसकी सुंदरता इतनी आकर्षक होती है कि एक बार देख ले तो भूल न पाएंगे.
बार-बार उसे देखने का मन करेगा. एक अंगूठे पर समा जाने वाली हमिंगबर्ड की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर होते ही इतनी पसंद की गई, कि लोग बस देखते ही रह गए. वीडियो में दिख रही हमिंगबर्ड जितनी बार अपनी गर्दन को घुमाती उतनी बार उसके रंग बदल जाते. हर मूव पर अलग रंग देखने को मिलता. कभी गुलाबी, कभी हरे, कभी सुनहले रंग की छटा बिखेरती हमिंगबर्ड को देखकर लोगों का दिल खुश हो गया.
इंद्रधनुषी चिड़िया के पंखों में भी छुपे कई रंग
सतरंगी चिड़िया का वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा गया- ‘अन्ना के हमिंगबर्ड के आश्चर्यजनक रंग इंद्रधनुषी रंग हैं जो उनके पंखों के भीतर नैनोस्केल संरचनाओं से प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण होते हैं’ हमिंगबर्ड उत्तरी अमेरिका के पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में मूल रूप से पाई जाती है. डचेस ऑफ रिवोली अन्ना मस्सेना के नाम पर इस पक्षी का नाम रखा गया था.