स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन तथा रोटरी क्लब सोलन के संयुक्त तत्वावधान में आज मुरारी मार्केट सोलन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यह जानकारी आज यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल ने दी।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मुक्ता रस्तोगी भी उपस्थित रहीं।
डाॅ. उप्पल ने कहा कि आज के रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। उन्होंने कहा कि आज के रक्तदान शिविर में स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आज सीएल कश्यप ने 84वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि सीएल कश्यप के इस जज़्बे ने अन्य को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया है। सीएल कश्यप कम से कम सौ बार रक्तदान करने के इच्छुक हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी से आग्रह किया स्वैच्छा से रक्तदान करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और यह पीड़ित मानवता की सहायता करने का बेहतरीन माध्यम है। उन्होंने कहा कि रक्त की एक-एक बूंद बहुमूल्य मानव जीवन को बचाने के काम आती है।
उन्होंने इस पुनीत कार्य में योगदान के लिए रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया।