सोलन के रबोन बायपास पर रात को ट्रोले ने राहगीर को कुचल दिया। जिसकी वजह से राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक नहीं रुका और मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गया। लेकिन पुलिस ने घटना स्थल से करीबन तीन किलोमीटर दूर चम्बाघाट में उसे नाका लगा कर पकड़ लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरम्भ कर दी है। सोलन में दुर्घटनाओं का ग्राफ कम नहीं हो रहा है। इन दुर्घटनाओं में कई मासूम लोग अपनी जान तक गंवा चुके है। लेकिन उसके बावजूद भी इन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।
मृतक के बेटे ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता मिस्त्री का काम करते थे और वह ध्याड़ी लगा कर अपने घर वापिस जा रहे थे। वह सड़क किनारे खड़े थे तो अचानक चंडीगढ़ की तरफ से एक बड़ा ट्रोला आया और उन्हें रौंदता हुआ वहां से चला गया। जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह ट्रोला नागालैंड नंबर का है और शिमला की और जा रहा था। उन्होंने बताया कि ट्रोला चालक इस घटना को अंजाम देने के बाद मौके पर नहीं रुका और वहां से भाग निकला जिसे पुलिस ने चम्बाघाट में पकड़ लिया। वह चाहते है कि चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।