कोरोना संकट के चलते सोलन का व्यापारी बेहद चिंतित दिखाई दे रहा है | अनलॉक होने पर उसे आशा थी कि उसका व्यापार चल निकलेगा और सब कुछ पहले की तरह ठीक हो जाएगा |
लेकिन उसके विपरीत आज कल बाज़ारों से रौनक गायब है और ग्राहक बेहद कम खरीददारी कर रहे है | राखी के त्यौहार पर व्यापारियों को आशा थी कि पहले की तरह आमदनी हो जाएगी लेकिन लोग कोरोना के डर से खरीददारी करने से परहेज कर रहे हैं | जिसके चलते व्यापारियों की आशाओं पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है |
सोलन के व्यापारियों का कहना है कि उनके द्वारा विभिन्न तरह की राखियां दूकान में रखी है | जिसमे सस्ती से लेकर महंगी तक हर प्रकार की राखी ग्राहकों के लिए प्रदर्शित की गई है |
लेकिन बाज़ार ज़्यादातर खाली पड़े है | उनकी राखी न के बराबर बिक रही है | जिसका सबसे बड़ा कारण है कि लोग कोरोना संक्रमण से बेहद डरे हुए है| वह अपने घरों से खरीददारी करने के लिए नहीं निकल रहे है |
बाज़ार के आसपास रहने वाले लोगों ने ही राखी की खरीददारी की है गाववासी खरीददारी करने बाज़ार नहीं आ रहा है यही वजह है कि त्यौहार होने के बावजूद भी वह बेहद मायूस है |