solan min market uba

राखी पर सोलन के ग्राहक नहीं खरीद रहे चाइना की राखियां |

चाइना  के खिलाफ  नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है इस का असर सोलन में भी देखा जा रहा है | वह भी चाइना का खुल कर बहिष्कार कर रहे है | इस बहिष्कार का सबसे बड़ा असर राखी के त्यौहार पर पड़ा है | जिसमे लोग अब भारतीय राखी को ही खरीद रहे है | चाइना की राखियों की मांग  कम  होने के चलते  ,दुकानदार भी ,अब चाइना में बनी राखियों को, बेचना पसंद नहीं कर रहे है | राखी के त्यौहार पर , चाइना में  वस्तुओं के   बहिष्कार ने ,साबित कर दिया है कि भारत की ,जनता के दिलों में देश का सम्मान ,सर्वोपरि है और उनमे देश भक्ति का जज़्बा , कूट कूट कर भरा है | 


अधिक जानकारी देते हुए राखी खरीदने आए ग्राहकों ने कहा कि चाइना को सीख देने का समय आ चुका है इस लिए वह चाइना के बने उत्पादों का विरोध कर रहे है और वह चाइना  उत्पादों को नहीं खरीद रहे है | वह दुकानदार से राखी खरीदने से पहले यह पुष्टि  कर रहे कि वह उत्पाद कहाँ बना है | उन्होंने कहा कि वह किसी भी हालत में चाइना का उत्पाद खरीदना नहीं चाहते है | जिसकी शुरुआत उन्होंने राखी के त्यौहार से कर दी है |