aggarwal sabha solan

राजीव बिंदल के समर्थन पर उतरी अग्रवाल सभा सोलन |

सोलन : अग्रवाल सभा सोलन की आज एक विशेष बैठक प्रधान मायाराम अग्रवाल की अध्यक्षता मे हुई जिसमें समाज के कद्दावर सदस्यों के साथ साथ युवा भी शामिल हुए बैठक मे उप प्रधान सतीश बंसल,महासचिव नवीन गर्ग,व्यपार मंडल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता,बधाट बैक के निर्देशक राकेश अग्रवाल, कार्यकारीणी सदस्य मदन गर्ग,सुशील बंसल,भूपेन्दर बंसल,ऱाधे शयाम गोयल,राजीव गुप्ता, युवा सदस्य राहुल गोयल,निसांत गोयल, रादन अग्रवाल,सजींव गर्ग,दीपक गर्ग,वितीन संगल,चीराग बंसल इस बैठक मे इस बात पर रोष व्यक्त किया गया कि हिमाचल मे चल रहे स्वास्थ्य विभाग के एक घोटाले मे माननीय विधायक डाक्टर राजीव बिंदल जी को कुछ लोगों ने एक साजिश के तहत बदनाम करने की नाकाम कोशिश की और सोशल मीडिया व मीडिया के अन्य साधनों का इस्तेमाल करते हुए उनकी सामाजिक व राजनैतिक छवि को खराब करने के काम मे लगे हुए हैं। इस मामले मे जांच अभी जारी है फिर भी उनको बदनाम करने वाले हल्की मानसिकता के लोग जो अपना स्वार्थ साधना चाहते हैं खुद ही न्यायाधीश बने हुए हैं। डाक्टर राजीव बिंदल जी का परिवार सोलन का प्रतिष्ठित परिवार है कहीं न कहीं यह लोग उनके परिवार को भी बदनाम करने मे लगे हैं। डाक्टर बिंदल ने चिकित्सा के अपने पेशे के दौरान सोलन के हर घर मे रातों को जा-जा कर सेवा की है। वह कभी भी किसी को आधी रात को भी मना नही करते थे। हिमगीरी कल्याण आश्रम शिल्ली जैसे आश्रम की नींव सेवाभाव से रखी। आज हजारों बच्चे उसका फायदा उठा कर बड़े बड़े पदों पर कार्य कर रहे हैं। सेवा करना उनका पहला धर्म रहा है। राजनीति में भी सेवा भाव से गए डाक्टर राजीव बिदंल जी द्वारा किए गए कार्यों के हजारों उदाहरण है। अग्रवाल समाज ऐसे लोगों को चेतावनी देता है अगर वो अपनी इन जालसाजियों से डाक्टर बिंदल की छवि खराब करने से नही हटे तो उनका राजनीतिक बहिष्कार के साथ साथ सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा। डाक्टर बिंदल सोलन के बाद नाहन गए और वहाँ जाकर भी उन्होंने लोगों की बहुत सेवा की। सेवा कार्य में जुटे डाक्टर बिंदल ने अपने अथक प्रयासों से नाहन क्षेत्र का नक्शा ही बदल दिया। स्वास्थ्य घोटाले में उच्च नैतिक मूल्यों के आधार पर इस्तीफा दे कर डाक्टर बिंदल ने राजनीति में उच्च आदर्शों को स्थापित किया है। अग्रवाल सभा सोलन डाक्टर बिंदल के इस साहसिक फैसले का स्वागत करती है और आशा करती है कि जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
बैठक मे उपस्थित अग्रवाल सभा सोलन के वरिष्ठ उप प्रधान दिनेश गर्ग ने कहा हमे डॉक्टर राजीव बिंदल पर गर्व है। जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज एवम देश के लिए समर्पित कर रखा है। कर्मठ आदमी के ऊपर धूल उड़ाने वाले लोग होते है और मौका देखते ही धूल उड़ाते है। सबसे बड़ी बात यह है कि वे सब लोग अपने ही होते है पर डॉक्टर राजीव बिंदल जैसी सक्षियत इन सब की परवाह ना करते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ती रहती है और धूल को झाड़ते हुए चलते चले जाते है साथ ही धूल को उड़ाने वालो को ही धूल खानी पड़ती है।
सोलन अग्रवाल सभा को पूर्ण विश्वास है डॉक्टर साहब का कद ओर निखर कर आएगा एवं ऊंचाइयों को छुएगा।