राजीव बिंदल ने जब से अपना \कल;स्ती फा दिया है तब से समाजिक संस्थाएं उनके समर्थन में उतरने लगी है | आज भी सोलन पंजाबी सभा ने भाजपा पूर्व अध्यक्ष राजीव बिंदल को समर्थन दिया और यह संदेश देने का प्रयास किया कि सोलन की जनता उनके हर फैंसले पर उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है | उन्होंने कहा कि जहाँ एक और भाजपा नेता राजीव बिंदल ने सोलन के विकास के लिए अहम योगदान दिया है वहीँ सोलन की जनता के साथ सुख दुःख में वह खड़े रहे है | लेकिन कुछ नेताओं ने उन्हें बदनाम करने की साजिश रची लेकिन राजीव बिंदल सच्चाई पर अडिग खड़े रहे और यहाँ तक की कोई जांच प्रभावित न हो इस लिए उन्होंने अपना पद भी त्याग दिया | सोलन की जनता भली भाँती जानती है कि राजीव बिंदल इस तरह का कार्य करना तो दूर सोच भी नहीं सकते है |
पंजाबी सभा के अध्यक्ष खैराती लाल मल्होत्रा ने कहा कि राजीव बिंदल की तरक्की को देखते हुए कुछ नेता ईर्ष्या के चलते उन पर निराधार आरोप लगा कर उनकी छवि को खराब करना चाहते है यही वजह है कि उनके द्वारा साजिश के तहत बिसात बिछा कर उन्हें फंसाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन सच्चाई कभी भी छुप नहीं सकती है और सभी पंजाबी उन्हें बेहद करीब से जानते है और उन पर पूर्ण विशवास है कि वह कभी भी ऐसा घिनौना काम नहीं कर सकते है जैसा की उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं | उन्होंने कहा कि राजीव बिंदल ने समाज सेवक के रूप सोलन में वर्षों कार्य किया उसके बाद उन्होंने नगर परिषद से राजनीति में प्रवेश किया लेकिन उन्होंने समाज सेवा का कार्य जारी रखा यही वजह रही कि उन्होंने सभी शहर वासियों के दिलों में अपनी जगह बनाई और राजनीति में बुलंदिया छूई | इसी लिए आज पंजाबी सभा उनके साथ खड़ी है | उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि वह इस मामले की निष्पक्ष हो कर जांच करवाएं और उन्हें पूर्ण यकीन है कि राजीव बिंदल इस परीक्षा में भी अवश्य पास होंगे और कुंदन की तरह फिर से निखर कर आएँगे |