राम नवमी के मौके पर शूलिनी मन्दिर में लगा भक्तों का तांता,भजन कीर्तन कर भक्तों ने की माता की आराधना
राम नवमी के मौके पर सोलन शहर की अधिष्ठात्री देवी मां शुलिनी मन्दिर में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में माता के चरणों में शीश नवाया। इस दौरान मंदिर समिति द्वारा जारी एसओपी का विशेष भी ध्यान रखा गया। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। नवरात्र पर यहां ना केवल हिमाचल बल्कि बाहरी अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है।
राम नवमी के पावन मौके पर श्रद्धालुओं का मंदिर में तांता लगा है। इस बार श्रद्धालुओं को कुछ ढील दी गई है मगर यहां प्रशासन द्वारा जारी एसओपी का सख्ती से पालन किया जा रहा है। मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि कोरोना के चलते पिछले 2 सालों से श्रद्धालु मंदिर में नहीं पहुंच पा रहे थे । मगर इस बार उन्हें देवी के दर्शन करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मां शूलिनी कष्टों को हरने वाली है ऐसे में सोलन के साथ-साथ प्रदेश भर के लोगों के लिए मां शूलिनी मंदिर आस्था का केंद्र है उन्होंने कहा कि जो भी भगत मां शूलिनी से सच्चे मन से कुछ मांगता है वो खाली हाथ नहीं लौटता है।