रिसर्च स्कॉलर को बड़ी राहत, शोधकर्ता अब 31 दिसंबर तक जमा करवा सकते हैं थीसीज

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने रिसर्च स्कॉलर्स को बड़ी राहत दी गई है। अब रिसर्च स्कॉलर 31 दिसंबर तक अपनी थीसीज जमा करवा सकते हैं। इस बारे में कुछ रिसर्च स्कॉलर्स ने प्रशासन से गुहार लगाई थी कि उन्हें रिसर्च वर्क पूरा करने और इसको जमा करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए। ऐसे में प्रशासन की ओर से रिसर्च स्कॉलर्स को राहत दी गई है। नियमों के मुताबिक अपना रिसर्च पूरा करने और थीसिस को जमा करने के लिए हर साल जुलाई और अगस्त समय होता है। ऐसे में जिन छात्रों को जुलाई, अगस्त में अपनी थीसिस जमा करनी थी। वह अब दिसंबर तक बिना किसी लेट फीस के इसे जमा करवा सकेंगे। रिसर्च स्कॉलर्स का टाइम पीरियड इन दो महीनों में पूरा होता है, उन्हें हर हाल में थीसिस को जमा करना पड़ता है। प्रशासन ने एग्जीक्यूटिव काउंसिल में इस निर्णय को हरी झंडी दी थी। अब इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। एचपीयू के डीन ऑफ स्टडी प्रो. कुलभूषण चंदेल का कहना है कि रिसर्च स्कॉलर को राहत दी गई है। अब उन्हें किसी तरह का अतिरिक्त जुर्माना नहीं देना पड़ेगा। वह 31 दिसंबर तक अपनी थीसिस और रिसर्च वर्क जमा कर सकते हैं। हर साल 500 से अधिक नए रिसर्च स्कॉलर्स रिसर्च के लिए जुटते हैं। यहां पर स्थापित चेयर्स पर भी रिसर्च होता है। नियमों के मुताबिक इसके लिए टाइम बाउंड तय होता है, जिसके अंदर रिसर्च वर्क को पूरा करना होता है। अगर समय पर रिसर्च वर्क को पूरा न किया जाए, तो अतिरिक्त जुर्माना देना पड़ता है, जो प्रतिदिन 100 रुपए के हिसाब से तय होता है। ऐसे में अब रिसर्च स्कॉलर को राहत मिली है। उन्हें अपना काम पूरा करने के लिए पर्याप्त समय मिल पाएगा।