नई दिल्ली. आज ट्रेन में सफर करने वाले यात्री पहले कैंसिल ट्रेन की लिस्ट चेक कर लें, क्योंकि हो सकता है आपकी ट्रेन भी रेलवे ने कैंसिल कर दी हो. दरअसल, आज भारतीय रेलवे ने 142 ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसमें से 104 ट्रेनों को पूर्ण रूप से कैंसिल किया गया है, जबकि 38 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है.
बताया जा रहा है कि भारी बारिश और मेंटेनेंस के कारण भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने आज इन (142) ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. ऐसे में रेलवे स्टेशन के लिए निकलने से पहले यात्रियों को कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लेनी चाहिए. भारतीय रेलवे ने 5 ट्रेनों को रिशेड्यूल और 12 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है.
इन राज्यों में जाती हैं ये ट्रेनें
आज रद्द हुईं ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. कैंसिल की गई ट्रेनों में उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और बिहार जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं. कैंसिल ट्रेनों की गिनती IRCTC की बेवसाइट पर देख सकते हैं.